बाल फिल्म महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों को दिखाई गई प्रेरक बाल फिल्में
सिरसा, 9 दिसंबर।
जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा जिला के सभी खंडों में बाल फिल्म महोत्सव मनाया जा रहा है। बाल फिल्म महोत्सव के तहत परिषद द्वारा जिला के राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धक के लिए बाल फिल्में दिखाई जा रही है।
यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धन, स्वच्छ वातावरण, देश-पे्रम व सामाजिक सदभावना तथा आत्मविश्वास से जुड़े विषयों पर बाल फिल्में दिखाई जा रही है। उन्होंने बताया कि बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन जिला सिरसा के सातों खण्डों में किया जा रहा है। बच्चों को बाल फिल्में दिखाने के लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को नोडल आफिसर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि बाल फिल्मों को लेकर बच्चों में भारी उत्साह के देख्ेाने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि ये बाल फिल्में बाल चित्र समिति, भारत के सौजन्य से दिखाई जा रही हैं। बाल चित्र समिति द्वारा जिला सिरसा के विभिन्न स्कूलों हेतू 150 बाल फिल्म शो स्वीकृत किए गये हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों के उत्साह को देखते हुये निकट भविष्य में ये बाल फिल्में जिला के प्राईवेट स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को दिखाने बारे भी विचार किया जा रहा है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!