Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

बाल दिवस की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में जिला सिरसा के 38 हजार से अधिक बच्चों ने लिया भाग

सिरसा, 13 नवंबर।

For Detailed News-


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं में अधिकतर बच्चों के भाग लेने में जिला सिरसा प्रदेश भर में दूसरे स्थान पर रहा है। 38 हजार 169 बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिला सिरसा को प्रदेशभर में अग्रणिय स्थान दिलवाया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष 10 अक्तूबर से 10 नवंबर तक बाल दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन 23 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। इन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को जल्द ही बाल भवन सिरसा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


                 उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए चार समूह बनाये गये थे। पहला समूंह 3 से 5 वर्ष, दूसरा समूह 5 से 10 वर्ष तक, तीसरा समूह 10 से 14 वर्ष तक तथा चौथा समूह 14 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए बनाया गया था। उन्होंने बताया कि बच्चों ने कुल 23 प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिनमें एकल नृत्य क्लासिकल, एकल नृत्य फिल्मी, एकल नृत्य फोक, ग्रुप नृत्य क्लासिकल, ग्रुप नृत्य फिल्मी, ग्रुप नृत्य फोक, फैन्सी ड्रैस, श्रेष्ठ ड्रामेबाज, कार्ड मेकिंग, दीया/मोमबत्ती की सजाबट, स्कैच, पोस्टर मेकिंग, देशभक्ति ग्रुप गीत, निबंध, डैक्लामेशन, एकल गीत, देश भक्ति एकल गीत, क्लश सजाबट, रंगोली, फेस पेंटिंग, फोटोग्राफी तथा बेबी शो में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।