आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

बाल कल्याण परिषद् की आनॅलाइन प्रतियोगिताएं 10 अक्तूबर से

सिरसा, 09 अक्तूबर।


                हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा कोविड-19 महामारी के चलने राज्यस्तरीय बाल महोत्सव का आयोजन ऑनलाइन करवाया जा रहा है। ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

For Detailed News-


                जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए चार समूह बनाये गये हैं। पहला समूंह 3 से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए बनाया गया है। दूसरा समूह 5 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए, तीसरा समूह 10 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए तथा चौथा समूह 14 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए बनाया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चे कुल 23 प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से जैसे एकल नृत्य क्लासिकल, एकल नृत्य फिल्मी, एकल नृत्य फोक, ग्रुप नृत्य क्लासिकल, ग्रुप नृत्य फिल्मी, ग्रुप नृत्य फोक, फैन्सी ड्रैस, श्रेष्ठ ड्रामेबाज, कार्ड मेकिंग, दीया/मोमबत्ती की सजाबट, स्कैच, पोस्टर मेकिंग, देशभक्ति ग्रुप गीत, निबंध, डैक्लामेशन, एकल गीत, देश भक्ति एकल गीत, क्लश सजाबट, रंगोली, फेस पेंटिंग, फोटोग्राफी तथा बेबी शो में बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

https://propertyliquid.com


                उन्होंने बताया कि जिला सिरसा इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग, सभी सरपंचों तथा युवा क्लबों, संस्था के आजीवन सदस्यों, सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग का सहयोग लिया जाएगा। उन्होने बताया कि जो बच्चे इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे के इच्छुक है वे 10 से 20 अक्तूबर तक विभाग की वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटचाइल्डवेलफेयरहरियाणाडॉटकॉम (http://www.childwelfareharyana.com/balmahosav) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके अपनी वीडियो या फोटो अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी जिला बाल कल्याण परिषद सिरसा कार्यालय या पवन कुमार (9034446322), भूषण कुमार (9466615551), अंशु (7015574839), बहादुर सिसोदिया (8950606105), जिला बाल कल्याण अधिकारी पुनम नागपाल (9996352382) से संपर्क कर सकते हैं।