अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

बाल अधिकार दिवस के अवसर पर ‘मेरी सुरक्षा-मेरी जिम्मेदारीÓ कार्यक्रम आयोजित

सिरसा,

बाल अधिकार दिवस के अवसर पर 'मेरी सुरक्षा-मेरी जिम्मेदारीÓ कार्यक्रम आयोजित


             बाल अधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को स्थानीय सिंगीकाट मौहल्ला में ‘मेरी सुरक्षा-मेरी जिम्मेदारीÓ कार्यक्रम के तहत स्लम एरिया के बच्चों को परिवारों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शना सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

बाल अधिकार दिवस के अवसर पर 'मेरी सुरक्षा-मेरी जिम्मेदारीÓ कार्यक्रम आयोजित


              जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शना सिंह ने बताया कि गर्भवती महिलाएं अपनी डिलीवरी अस्पताल में ही करवाएं ताकि बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र बन सकें क्योंकि अक्सर दस्तावेजों की कमी होने के कारण परिवार में बच्चे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते। इसके अलावा उन्होंने मौजूद महिलाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से क्रियांवित की जा रही योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

बाल अधिकार दिवस के अवसर पर 'मेरी सुरक्षा-मेरी जिम्मेदारीÓ कार्यक्रम आयोजित


              जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉक्टर गुरप्रीत कौर द्वारा बच्चों को सुरक्षा के लिए गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही स्कूल, घर आदि कहीं भी किसी भी व्यक्ति के द्वारा शोषण करने अथवा इसका आभास होने मात्र पर ही अपने भरोसेमंद पारिवारिक सदस्य, अध्यापक चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना देने बारे बताया गया ताकि बच्चे बिना किसी डर के खुशहाल जीवन जी सके। कार्यक्रम के दौरान महिलाएं व अभिभावकों को बच्चों से समय-समय पर प्यार से घर बाहर, स्कूल आदि के बारे में पूछते रहे ताकि बच्चों को अपने अभिभावकों के प्रति विश्वास बढ़ सके और वह निडर होकर अपनी समस्याओं को खुलकर बता सके तथा समय रहते बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।


संरक्षण अधिकारी विजय कुमार ने कार्यक्रम में स्पॉन्सर स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत शहरी क्षेत्र में 30 हजार से कम आय प्रमाण पत्र होने पर व बच्चे के 75 प्रतिशत स्कूल हाजरी होने पर एक परिवार के 2 बच्चों को 2 हजार रुपये मासिक लाभ दिया जाता है। इससे बच्चे की पढ़ाई व पालन पोषण उचित ढंग से हो सकता है। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता मीनाक्षी ने बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में ओपन शेल्टर होम का स्टॉफ, आंगनवाड़ी वर्कर व सुपरवाईजर मौजूद थी।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply