राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

बसंत पंचमी तथा दीनबंधु किसान-मजदूरों के मसीहा चैधरी छोटूराम के 139वें जन्म दिन के अवसर पर आयोजित समारोह

बसंत पंचमी तथा दीनबंधु किसान-मजदूरों के मसीहा चैधरी छोटूराम के 139वें जन्म दिन के अवसर पर आयोजित समारोह

पंचकुला,28 जनवरी- केंद्रीय जलशक्ति ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि भाखड़ा डैम को बनवाने में संयुक्त पंजाब के तत्कालीन कृषि मंत्री चैधरी छोटूराम का विशेष योगदान रहा है,उनके इस योगदान को देखते हुए चैधरी छोटूराम की प्रतिमा भाखड़ा डैम पर स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।

बसंत पंचमी तथा दीनबंधु किसान-मजदूरों के मसीहा चैधरी छोटूराम के 139वें जन्म दिन के अवसर पर आयोजित समारोह


श्री कटारिया आज बसंत पंचमी तथा दीनबंधु किसान-मजदूरों के मसीहा चैधरी छोटूराम के 139वें जन्म दिन के अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दीनबंधु छोटूराम को महान कर्मयोगी बताते हुए कहा कि भारत को महान देश बनाने में उनकी विशेष भूमिका रही है।


केंद्रीय जलशक्ति ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने लोगों से आहवान किया कि वे एकजुट होकर देश को मजबूती दें ताकि विदेशी ताकतें हमारी तरफ आंख उठाकर न देख सकें। उन्होंने जल संरक्षण को समाज के लिए अहम बताया और कहा कि केंद्र सरकार ने जल ही जीवन अभियान चलाकर वर्ष 2024 तक देश के 18 करोड़ परिवारों को नल से जल देने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गंगा की सफाई के लिए 30,000 करोड़ रूपए का बजट रखा है ताकि गंगा की सफाई कर जल व पर्यावरण शुद्ध किया जा सके। उन्होंने पंचकूला के छोटूराम भवन में सोलर-प्लांट लगवाने का आश्वासन दिया।


विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित चंडीगढ़ की मेयर श्रीमती राजबाला मलिक ने दीनबंधु चैधरी छोटूराम को नैतिक साहस की मिशाल बताया और कहा कि ब्रिटिश शासनकाल में दीनबंधु चैधरी छोटूराम ने किसान व मजदूरों के लिए जो कार्य किए उनके लिए आज कमेरा वर्ग उनका आभारी है। उन्होनंे लोंगों से दीनबंधु के बताए आदर्शों पर चलने का आहवान किया।


समारोह की अध्यक्षता कर रहे जाट सभा पंचकूला व चंडीगढ़ के प्रधान डाॅ महेंद्र सिंह मलिक ने दीनबंधु के जीवन से जुडे़ विभिन्न प्रसंगों का जिक्र करते हुए कहा कि चैधरी छोटूराम किसी वर्ग विशेष या जाति विशेष के नहीं बल्कि मजदूर व किसान हितैषी थे, उन्होंने अंग्रेजों से ऐसे कानून खत्म करवाए जिनसे किसान व मजदूर का शोषण किया जाता था। उन्होंने कहा कि हालांकि चैधरी छोटूराम का जन्मदिन 24 नवंबर को हुआ था परंतु वे अपना जन्मदिन बसंत पंचमी के दिन मनाते थे, उनका मानना था कि जब बसंत पंचमी पर किसान की फसल लहलहाती है तो वह खुश होता है इसलिए वे भी अपना जन्मदिन बसंत पंचमी के दिन ही मनाएंगे। तब से उनका जन्मदिन बसंत पंचमी के दिन मनाए जाने लगा।


गेल की निदेशक एवं भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो देवी कटारिया तथा चैधरी भरत सिंह खेल मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल निडानी की चेयरपर्सन श्रीमती कृष्णा मलिक ने भी दीनबंधु चैधरी छोटूराम को श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर खेल व शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान युवाओं तथा पोस्टर मेकिंग व निबंध लेखन के विजेता विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।


सभी अतिथियों ने समारोह में दीनबंधु चैधरी छोटूराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्घांजलि दी। इस समारोह में चैधरी छोटूराम सेवा सदन कटरा-जम्मू के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह जोहल ,बिजनौर से सुरेश आर्य, उत्तराखंड जाट महासभा देहरादून के अध्यक्ष ओमपाल राठी समेत जम्मू-कश्मीर, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, असम, उतराखंड समेत देशभर के विभिन्न राज्यों से समाजसेवी व बुद्घिजीवी शामिल हुए। इनके अलावा जाट सभा के महासचिव श्री राजकपूर मलिक, उपाध्यक्ष श्री जयपाल पुनिया,सचिव श्री बी.एस गिल, खजांची श्री राजेंद्र खर्ब, श्री आर.आर श्योराण, श्रीमती सावित्री देशवाल,महाबीर फौगाट, नरेश दहिया समेत कार्यकारिणी सभा एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!