*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हरियाणा योग आयोग के तत्वाधान में करवाया गया 13 बार सूर्य नमस्कार- डॉ जयदीप आर्य*

For Detailed News-

पंचकूला, 5 फरवरीः     योग चिकित्सालय एवं प्रशिक्षण केंद्र सेक्टर 12 पंचकूला में बसंत पंचमी एवं आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयुष मंत्रालय द्वारा संचालित 75 करोड सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा योग आयोग के तत्वाधान में सूर्य नमस्कार का 13 बार अभ्यास किया गया, जिसमें दूर-दूर से योग साधकों ने भाग लिया। इस अवसर पर विश्व विख्यात योग गुरु प्रधान योगाचार्य योगीराज स्वामी लाल जी महाराज के आश्रम में आए योग साधकों ने योगीराज स्वामी लाल जी महाराज की आज्ञा से हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य तथा आश्रम के योगाचार्य ग्रोवर जी एवं प्रदीप के साथ तेरा बार सूर्य नमस्कार आसन का अभ्यास करके जन जन तक 75 करोड सूर्य नमस्कार आयोजन के प्रति जागरूक किया।   

https://propertyliquid.

             

                      इस कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग से मोनिका, कपिल एवं इस कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर बहन प्रियंका, राज्य प्रभारी, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि नवीन, प्रभारी पंचकूला मंडल प्रेम आहूजा योग शिक्षक विनोद बजाज पतंजलि योग समिति, आमजन तथा अन्य कई संस्थाओं के साधकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।   डॉ जयदीप आर्य ने पंचकूला जिला में इतना बड़ा योग का आश्रम होने की  प्रशंसा की और पंचकूला वासियों को इन आश्रमों में आकर योग सीखने और सिखाने के लिए प्रेरित किया।    

 कार्यक्रम के अंत में सेक्टर 16 पंचकूला निवासी माता स्वामी प्यारी जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।