अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

बरसात के दिनों में अधिकारी व कर्मचारी मुस्तैद रहें, तुरंत की जाए बरसाती पानी की निकासी : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 13 जून।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि बारिश से कहीं पर भी जलभराव की स्थिति पैदा न हो इसके लिए पानी निकासी की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ किया जाए। बरसात के पानी की निकासी तेजी से हो ताकि जलभराव के कारण लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो। शहर के संभावित जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित किया गया है और योजनाबद्ध ढंग से स्थाई समाधान करें।


उपायुक्त अनीश यादव शनिवार सांय व रविवार को प्रात: हुई बारिश के मद्देनजर शहर में विभिन्न स्थानों पर हुए जलभराव की निकासी के लिए किए गए प्रबंधों का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। उपायुक्त ने शहर में बस स्टैंड, अंबेडकर चौक, जगदेव सिंह चौक, वाल्मीकि चौक, रानियां रोड़, बाजार एरिया आदि स्थानों पर पानी की निकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद-, जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


उपायुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को जलभराव समस्या का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए और भविष्य में बरसात के पानी से जलभराव की समस्या न हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए जाए। उन्होंने कहा कि समस्या से निपटने के लिए सीवरेज व नालों की अच्छी तरह से सफाई के साथ-साथ जरूरी उपकरणों का प्रबंध करने के साथ-साथ यह सुनिश्चित करें उपकरण चालु हालत में हो। उन्होंने हिदायत दी कि बरसात के दिनों में संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मुस्तैद रहें और किसी भी क्षेत्र में जलभराव होने पर तुरंत उसकी निकासी की जाए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि अधिकारी जल निकासी कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बरसाती पानी व सीवरेज की लाइनों को दुरुस्त किया जाए ताकि बरसाती पानी की निकासी सही तरीके से हो सके। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में अच्छी बरसात होने की उम्मीद है जिसके चलते शहर में जलभराव से बचने के लिए पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था होनी बेहद जरूरी है। इसके लिए बरसाती पानी व सीवरेज की लाइनों को दूरस्थ रखा जाए ताकि पानी की निकासी तुरंत हो सके।