बरसाती मौसम से पहले जल सरंक्षण की सभी तैयारियां करें पूरी : उपायुक्त
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि आगामी बरसाती मौसम से पहले जल सरंक्षण के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें, ताकि जल शक्ति अभियान के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया जा सके। इस दिशा में अधिकारी अपनी जिम्मेवारियां का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें।
उपायुक्त बुधवार को कैंप कार्यालय में जल शक्ति अभियान के तहत अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में सिंचाई विभाग, वन विभाग, बागवानी, लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि जल सरंक्षण आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा और पानी बर्बादी को रोकने के साथ-साथ बरसाती पानी का सरंक्षण की दिशा में गंभीरता से कदम उठाने होंगे। इसी उदेश्य के तहत सरकार द्वारा कैच द रेन, वेयर इट फॉलस, वैन इट फॉलसÓ देशव्यापी अभियान 30 नवंबर 2021 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि वर्षा के मौसम से पहले-पहले उन सभी संसाधनों को तैयार कर लिया जाए, जिससे अधिक से अधिक जल सरंक्षण किया जा सके। जहां भी हो जब भी हो, वहीं बारिश के पानी के संचयन किया जाए और यही इस अभियान का उद्ïेश्य है और सामूहिक प्रयास से ही जल संचय लक्ष्य को पूरा करना संभव है।
उन्होंने कहा कि जल सरंक्षण के लिए बरसात से पहले जोहड़ों की खुदाई व सफाई, पौधारोपण, सोखता गड्ïडों का निर्माण, जल संग्रहण कुंडों का निर्माण आदि कार्यों पर अधिक से अधिक ध्यान दिया जाए, ताकि बरसात के समय जल सरंक्षण के लिए इन संसाधनों का पूरी तरह से सदुपयोग किया जा सके।