*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

बच्चों ने रैली निकाल दिया जल बचाओ का संदेश

अटल भूजल योजना एवं जल जीवन मिशन के तहत गांव रामपुर थेड़ी में निकली जन-जागरूकता रैली


सिरसा, 09 जुलाई।

For Detailed News


अटल भू-जल योजना एवं जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य विभाग की ओर रामपुर थेड़ी में जल बचाओ के लिये आमजन को जागरूक किया गया। स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर जल बचाओ का संदेश दिया। गांव के नन्हें सितारों ने वर्षा जल एवं पेय जल बचाने को लेकर एक जोरदार नारों की आवाज में गांव में योजनाओं का आगाज किया। व समाज के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने।


इस अवसर पर जन स्वास्थ्य विभाग से जिला सलाहकार राकेश सोगलान, अटल भूजल योजना की टीम से भू-जल विशेषज्ञ संजीत सिंह, आई ई सी एक्सपर्ट पारुल, जल जीवन मिशन से बलदेव और डीआईपी टीम सिरसा से धर्मपाल, योगेश, रानी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय से गुरप्रीत तथा ग्रामवासी भी मौजूद रहे।

ttps://propertyliquid.com/


जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में जल पंचायत की गई जिसमें जिला सलाहकार राकेश सोगलान की ओर से ग्रामीणों को जल बचाओ के महत्व की जानकारी देने के साथ साथ ग्रामीणों की पानी के संबंध में समस्याओं को भी जाना। इसी प्रकार अटल भू जल योजना को ओर से गांव को वाटर टेस्टिंग किट दी गई तथा पानी की जांच भी की गई।