IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाएं तभी बाबा साहब  के सपनों को  कर सकेंगे साकार – कृष्ण लाल पंवार

बाबा साहब के मूलमंत्र को आगे बढ़ाते हुए समाज और प्रदेश की भलाई के लिए करें कार्य

For Detailed

पंचकूला 29 अप्रैल, हरियाणा के पंचायत एवं विकास मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हम सब मिलकर बाबा साहब के बताए रास्ते पर चले और अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाएं तभी उनके सपनों को साकार कर सकेंगे।

पंचायत एवं विकास मंत्री डॉ अंबेडकर की 135 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अंबेडकर भवन में लिफ्ट का निर्माण करने के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की और स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन किया।।

श्री पंवार ने कहा कि आज हम सब मिलकर प्रतिज्ञा लें कि समाज के प्रतिभावान बच्चों को एडॉप्ट कर उच्च शिक्षा दिलवाएंगे और उनका पूरा खर्च उठाएंगे। इस प्रकार हम समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को उच्च शिक्षा की और प्रेरित करेंगे तभी सार्थक परिणाम आयेंगे। उन्होंने कहा कि हम बाबा साहब के मूलमंत्र को आगे बढ़ाते हुए समाज और प्रदेश की भलाई के लिए कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि छात्रों को सुविधाएं मिलें इसके लिए हर जिले में युवाओं के लिए कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी खोलने के लिए कार्य किया जा रहा है।

श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि बाबा साहब ने अपने जीवन काल में दलित समाज की भलाई के लिए  संघर्ष किया। इसलिए हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब देश के सबसे बड़े अर्थशास्त्री हुए हैं। बाबा साहब महिलाओं के उत्थान के लिए हिन्दू कोड बिल लेकर आए जो महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ।

पंचायत एवं विकास मंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र के उमरी गांव में लगभग 5 एकड़ भूमि पर गुरु रविदास महाराज का धाम और छात्रावास बनाया जा रहा है। फतेहाबाद में बन रहे मेडिकल कॉलेज का नाम गुरु रविदास के नाम पर रखा गया है। इसके अलावा सिरसा विश्वविद्यालय में गुरु जी के नाम की चेयर  स्थापित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एमबीबीएस, एमडी की पढ़ाई में आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा प्रदेश में श्रेणी ए और बी में आरक्षण के लिए क्रीमीलेयर की बात को क्लियर करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी से बात की है।

श्री पंवार ने कहा कि सरकार ने समाज के युवाओं को  उद्यमिता की और प्रोत्साहित करने के लिए एचएसआईडीसी के प्लाटों में 20 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसलिए युवाओं को उद्योग लगाने के लिए आगे आना चाहिए और रोजगार लेने की बजाय रोजगार देने वाला बनना चाहिए। उद्योग एवं वाणिज्यिक विभाग में हमारे युवाओं और महिलाओं के लिए सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।

समारोह को संत मंदीप दास महाराज, उद्योग और वाणिज्यिक विभाग के प्रधान सचिव डी सुरेश, पूर्व विधायक लहरी सिंह, सचिव राजस्व एवं आपदा आर के सिंह, उप सचिव वित डा इंद्रजीत, श्रीमती बनतो कटारिया ने भी संबोधित किया।
 इस मौके पर सेवानिवृत आई ए एस के एस भोरिया, सुल्तान सिंह, आर पी साहनी, वी पी चौधरी, प्रधान सुरेश मोरका, जयबीर रंगा, राजकपूर अहलावत, सरदार हरपाल सिंह, बी एस रंगा, ओमवती पूनिया, नगराधीश विश्वनाथ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com