अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

फूड प्रोसैसिंग सैक्टर में लोन के लिए 28 को होगा साक्षात्कार

सिरसा, 24 दिसंबर।

For Detailed News-


केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम-एफएमई योजना के तहत फूड प्रोसैसिंग सैक्टर में लोन के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। साक्षात्कार कर कमेटी द्वारा लोन के लिए दो व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। साक्षात्कार 28 दिसंबर को जिला उद्योग केंद्र सिरसा नजदीक वाणिज्य भवन के कार्यालय में लिया जाएगा।
जिला उद्योग केंद्र के उप निदेशक ज्ञान चंद ने बताया कि जिला में पीएम-एफएमई योजना के तहत लोन के लिए दो व्यक्तियों का चयन किया जाना है। साक्षात्कार कमेटी द्वारा 28 दिसंबर को प्रात: 11 बजे जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में फूड प्रोसैसिंग में डिप्लोमा व डिग्री धारक ही भाग ले सकते हैं। इसके अलावा आवेदक के पास तीन से 5 साल का अनुभव भी होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के दौरान आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र आदि के मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

https://propertyliquid.com