*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

फसल खरीद प्रबंधों को लेकर उपायुक्त ने की आढ़ती एसोसिएशन व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक

सिरसा, 24 मार्च।


एक अप्रैल से की जा रही रबी फसल खरीद प्रबंधों को लेकर उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बुधवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में आढती एसोसिएशन व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में फसल खरीद को लेकर की जा रही तैयारियों व प्रबंधों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। आढती एसोसिएशन ने उपायुक्त को भरोसा दिलाया कि एसोसिएशन की ओर से फसल खरीद में पूरा सहयोग किया जाएगा। उपायुक्त ने भी आढ़ती एसोसिएशन समस्याओं को प्राथमिकता से पूरा करवाने का आश्वासन देते हुए इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


उपायुक्त ने कहा कि सिरसा आढती एसोसिएशन की ओर से पहले भी फसल खरीद में पूरा सहयोग रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार की रबी फसल खरीद में भी इसी तरह का सहयोग एसोसिएशन की ओर से मिलेगा। उन्होंने कहा कि आढ़तियों को प्रशासन की ओर से पूरी मदद की जाएगी और जो भी समस्या होंगी उनका प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा। बैठक में एसोसिएशन की ओर से रखी गई समस्याओं पर उपायुक्त ने मौके पर ही उपस्थित संबंधित अधिकारियों को  प्राथमिकता से समाधान करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान आढ़ती एसोसिएशन की ओर से सुझाव भी रखे गए, जिन पर उपायुक्त ने एसोसिएशन को विश्वास दिलाया कि उनके जो भी सुझाव हैं, उन पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और जो संभव होगा, उन पर अमल किया जाएगा।


उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मंडी में बारदाना, पेजयल, शौचालय, सफाई, मापक यंत्र, टोकन सिस्टम आदि की पूर्ण व्यवस्था हो, ताकि फसल खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चले। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से रबी फसल की खरीद प्रक्रिया शुरू होगी, इसलिए खरीद से संबंधित हर तरह के व्यवस्था समय रहते पूरी कर ली जाए। बैठक में एसडीएम जयवीर यादव, सीटीएम गौरव गुप्ता, आढ़ती एसोसिएशन की ओर से जगदीश राय, सचिव आढती एसोसिएशन ऐलनाबाद विनाद कुमार न्यू आढती एसोसिएशन प्रधान प्रदीप जैन, आढती एसोसिएशन कालांवाली उप प्रधान कविश गर्ग, मंडी डबवाली एसोसिएशन से प्रधान गुरदीप कामरा, उप प्रधान विकास बंसल, सदस्य विजय वर्मा, कैशियर विनोद जिंदल सहित मार्केट बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे।