उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

*फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रों, मशीन खरीद की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ाई*

For Detailed

पंचकूला, 25 सितंबर- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पंचकूला के सहायक कृषि अभियंता गोपीराम सांगवान ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन के तहत पोर्टल पर अनुमोदित किसानों को कृषि यंत्रों, मशीनों जैसे सुपर सीडर, बेलर, शब मास्टर के बिलों को कार्यालय में जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर कर दी गई है। 

उन्होंने बताया कि किसान अब अपना बिल, ई-वे बिल, डीलर या निर्माता की मोहर सहित परमिट, मशीन खरीद के समय जीपीएस लोकेशन सहित फोटो तथा भुगतान तरिके की रशीद, जिसका बिल पर विवरण अवश्य हो आदि दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करवाना तथा दस्तावेजो की एक प्रति सहायक कृषि अभियंता पंचकूला कार्यालय कृषि भवन सेक्टर-21 में 30 सितंबर तक जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया की मशीन की भुगतान राशि नकद रूप में मान्य नही होगी।

https://propertyliquid.com