State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

प्रेम नगर का वार्ड नम्बर 2, गांव कोटली व ऐलनाबाद के शास्त्री मार्केट के प्रभावित क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन मुक्त

सिरसा/ऐलनाबाद, 14 जुलाई।


सिरसा के प्रेम नगर के वार्ड नम्बर 2, गांव कोटली तथा ऐलनाबाद के शास्त्री मार्केट में निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी मामला न आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना मामला सामने आने पर सिरसा के प्रेम नगर का वार्ड नम्बर 2, गांव कोटली तथा ऐलनाबाद के शास्त्री मार्केट के वार्ड नम्बर 9 को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया था। अब प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम 14 दिन तक यहां तैनात रहेगी और इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इं लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Watch This Video Till End….