प्री स्कूल व प्ले स्कूल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्री स्कूल व प्ले स्कूल का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसडीएम जयवीर यादव ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कुनाल चौहान भी मौजूद थे।
एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के शारीरिक, भाषात्मक, रचनात्मक, सामाजिक व बौद्घिक विकास के लिए की जाने वाली क्रियाओं की जानकारी तथा प्रशिक्षण, बाल मनोविज्ञान, बाल्य अवस्था में शिक्षा व देखरेख के बारे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिनमें प्रार्थना सभा, राष्टï्रीय शिक्षा नीति के तहत जानकारी देना, बाल मनोविज्ञान, बच्चों का सर्वांगीण विकास, आदर्श आंगनवाड़ी, बौद्धिक विकास की गतिविधियां, सूक्ष्म मांसपेशियां व बड़ी मांसपेशियों आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही उन्हें भाषा विकास, सामाजिक विकास, रचनात्मक विकास, मॉनिटरिंग प्रोफार्मा, असेसमेंट प्रोफार्मा आदि के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह ने बताया कि प्री स्कूल व प्ले स्कूल का प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में सिरसा शहरी, माधोसिंघाना व नाथूसरी चौपटा खंडों में आंगनवाड़ी वर्कर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दूसरे चरण में ऐलनाबाद, रानियां व ओढां खंड में आंगनवाड़ी वर्कर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा चार मास्टर ट्रेनरों जिनमें डब्ल्यूसीडीपीओ डबवाली कविता रानी, डीआईईटी डिंग से सहायक प्रोफेसर चंद्रप्रकाश, सुपरवाइजर लता व सीटू द्वारा जिला के सभी डब्ल्यूसीडीपीओ व सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। विभाग द्वारा अब सुपरवाइजरों के बैच बनाए गए हैं, जो अन्यों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। जिला को 29 बैच में कवर किया जाएगा।