*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू में 168वां नान जी.डी. बैच के 16 राज्‍यों के 600 नव प्रशिक्षाणार्थियो की 24 सप्‍ताह की ट्रेनिंग हुई आरम्‍भ

76 सि०/रिकरूट महिलाऐं हुई शामिल

For Detailed News-



पंचकूला, 11 फरवरी- प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू  में 168वां नान  जी.डी. बैच के 16 राज्‍यों के 600 नव प्रशिक्षाणार्थियो की 24 सप्‍ताह की ट्रेनिंग आरम्‍भ हुई, जिसमें 76 सि०/रिकरूट महिलाऐं भी शामिल है । इस उद्घाटन समारोह के  मुख्‍य अतिथि श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा बल थे ।

श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, द्वारा मुख्‍य अतिथि महोदय का स्‍वागत किया गया। इस अवसर पर श्री विक्रांत थपलियाल सेनानी एवं अन्‍य अधिकारी भी उपस्थिति थे।

इन नव प्रशिक्षाणार्थियों की शैक्षणिक योग्‍यता हाईस्‍कूल से स्‍नाकोत्‍तर तक है। प्रशिक्षण के दौरान शारीरिक तथा मानसिक रूप से सक्षम बनाने के उददेश्‍य से इन प्रशिक्षणार्थियों को ड्रिल, वैपन, मैप रीडिंग तथा हथियारों की सिखलाई इत्‍यादि विषयों पर 24 सप्‍ताह का कठोर प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे प्रत्‍येक प्रशिक्षणार्थी आने वाली सभी चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकेगें । यह नॅान जीडी नव प्रशिक्षणार्थियों का कैडर के अनुसार विवरण निम्‍नवत् है- क्‍लर्क, टेलीकाम, वाटर कैरियर, कुक, एस.के., टेलर, कोबलर, बारबर, वासरमैन, गार्डनर, इत्‍यादि । यह कैडर बल मे अपनी विशेष भूमिका निभाते है, इसके अलावा इन सभी को प्रशिक्षण के उपरांत स्‍पेशल कोर्स भी करवाए जाएंगे जिससे अपने कार्य में निपुण हो सके।

https://propertyliquid.

इस अवसर पर श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा  नव प्रशिक्षार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा की उनका भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल में भर्ती होना ही गौरव की बात है क्‍योंकि यह बल समस्‍त बलों में से  सर्वोत्‍तम बल है। प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र एक बेहतरीन प्रशिक्षण केन्‍द्र है जिसमें बेहतरीन सुविधाएं जैसे ड्रिल ग्राउण्‍ड , पी०टी० ग्राउण्‍ड , आब्‍सटिकल , स्‍वींमिंग पूल, वैपन विंग तथा टैक विंग , छोटी व लम्‍बी फायरिंग रेंज इत्‍यादि सुविधाएं उपलब्‍ध है ।

इसके उपरांत श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि वे  सब अपने प्रशिक्षण के दौरान हर क्षेत्र में अच्‍छा से अच्‍छा सीखने का प्रयास करेंगे।