प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।
बीबीएमबी द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 18 लाख से अधिक बच्चों द्वारा कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन
पंचकूला , 18 नवंबर : भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत ऊर्जा दक्षता ब्यूरो राष्ट्रीय जागरूकता अभियान के माध्यम से देश भर में ऊर्जा संरक्षण जागरूकता को बढ़ावा दे रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आयोजित विविध गतिविधियों के बीच स्कूल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता ने अभूतपूर्व उत्साह पैदा किया है। भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड (बीबीएमबी) इस पहल के तत्वावधान में वर्ष 2005 से पंजाब, हरियाणा और चण्डीगढ़ के स्कूल के बच्चों के लिए राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करने में अग्रणी रहा है। कार्यक्रम का 2023 का संस्करण बड़े उत्साह और जोश के साथ पंचकूला सैक्टर 5 के इंद्रधनुष सभागार में आयोजित किया गया।
इस वर्ष की प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा और चण्डीगढ़ के 18 लाख से अधिक छात्रों ने ऊर्जा संरक्षण पर अपने चित्रों के माध्यम से अपनी कलात्मक प्रतिभा और जुनून का प्रदर्शन किया। इस व्यापक भागीदारी में से 300 छात्रों का चयन किया गया – प्रत्येक राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश के प्रत्येक समूह (ग्रुप ए और ग्रुप बी) से 50 छात्र।
इस अवसर पर बीबीएमबी के अध्यक्ष श्री मनोज त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे तथा उन्होंने बच्चों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक सराहना व्यक्त की। उन्होंने ऊर्जा संरक्षण के इस नेक कार्य में सक्रिय भागीदारी हेतु बच्चों, उनके माता-पिता और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। श्री त्रिपाठी ने इस बात पर जोर दिया कि ऊर्जा संरक्षण की दिशा में एक छोटा सा कदम भी महत्त्वपूर्ण बदलाव ला सकता है और स्थायी भविष्य में योगदान दे सकता है। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बीबीएमबी टीम के समर्पित प्रयासों की सराहना की।
प्रतियोगिता में कड़ी लेकिन मैत्रीपूर्ण प्रतिस्पर्धा देखी गई, जिसमें प्रत्येक राज्य और ग्रुप के प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को क्रमशः 50,000 रूपये, 30,000 रूपये और 20,000 रूपये से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक राज्य और ग्रुप के 10 बच्चों (कुल 60 बच्चों) को 7500 रूपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक तड़का लगाते हुए बीबीएमबी डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, नंगल टाऊनशिप के छात्रों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बीबीएमबी के कई वरिष्ठ अधिकारी तथा बी.ई.ई., राज्य शिक्षा विभागों के प्रतिनिधी इत्यादि उपस्थित थे। ऊर्जा संरक्षण के लिए राष्ट्रीय जागरूकता अभियान, इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से युवा पीढ़ी में जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने में महत्त्वपूर्ण प्रभाव डाल रहा है और ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर रहा है