Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

प्रधाममंत्री के एक पेड मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाते हुए शक्ति भवन परिसर, सेक्टर-6  में किया गया  पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन

एचवीपीएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने पौधा रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त- : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए शुरू किए गए एक पेड मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज सेक्टर-6 स्थित शक्ति भवन परिसर में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

   इस अवसर पर उर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटिड (एचवीपीएनएल) के चेयरमैन श्री एके सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व एचवीपीएनएल के प्रबंध निदेशक डॉ . अमित कुमार अग्रवाल और एचपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक और एचवीपीएनएल के निदेशक श्री मोहम्मद शाईन ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी एक पेड मां के नाम लगाने के लिए प्रेरित किया।

इसके अलावा एचवीपीएनएल के निदेशक (वित्त) श्री रोहिताश कुमार बंसल, निदेशक (परियोजना) श्री मनमोहन माटा, निदेशक (तकनीकी) श्री मनोज कुमार वत्स, स्वतंत्र निदेशक श्री आलोक कृष्ण, श्री अतुल मुखी, श्री एके मिश्रा, श्रीमती मंजु कौशिक सहित बिजली निगम के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पौधा रोपण किया।

पौधे लगाने के साथ साथ उनका संरक्षण भी करें-श्री एके सिंह

उर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एके सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे  कम से कम एक पौधा अवश्यक लगाएं और उनका संरक्षण भी करें। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ साथ उनका संरक्षण करके ही सही मायने में एक पेड मां के नाम अभियान की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।  

प्रधानमंत्री ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर की थी एक पेड मां के नाम अभियान की शुरूआत-डॉ अमित अग्रवाल

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व एचवीपीएनएल के प्रबंध निदेशक डॉ . अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक पेड मां के नाम से एक अनूठे अभियान की शुरूआत की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि जितना सम्मान हम अपनी जन्म देने वाली मां को देते हैं, उतना ही सम्मान हमें हमारा पालन पोषण करने वाली धरती मां को भी देना होगा। अपनी मां के नाम पौधा लगाने से मां का तो सम्मान होगा ही, साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी।

हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश को हरा-भरा बनाकर प्रदूषण मुक्त करने के लिए कृत संकल्पित

 डॉ . अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा सरकार भी प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश को हरा-भरा बनाकर प्रदूषण मुक्त करने के लिए कृत संकल्पित है। इसी के तहत हरियाणा में भी एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की गई है। उन्होंने यह आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पेड मां के नाम अवश्य लगाए।

प्रदेश में 16 अगस्त को चलाया जाएगा एक दिवसीय राज्यव्यापी पौधा रोपण अभियान

उन्होंने बताया कि एक पेड मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश में 16 अगस्त को एक दिवसीय राज्यव्यापी पौधा रोपण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक जिले में कम से कम 2.50 लाख पौधे लगाए जाएंगे। उस दिन प्रदेश में एक साथ कुल 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।  उन्होनें बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम कैथल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

https://propertyliquid.com