प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस आज सेक्टर-15 स्थित रेड क्रॉस वृद्धाश्रम में हर्षोल्लास एवं आत्मीयता के साथ मनाया गया
उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने बुजुर्गों के साथ किया समय व्यतीत, उनकी खुशियों में बने सहभागी
पंचकूला सितंबर 17: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस आज सेक्टर-15 स्थित रेड क्रॉस वृद्धाश्रम में हर्षोल्लास एवं आत्मीयता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने केक काटकर अपनी खुशी व्यक्त की और प्रधानमंत्री के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
इस विशेष कार्यक्रम में उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने भी भाग लिया और बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत कर उनकी खुशियों में सहभागी बने। उन्होंने सभी को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं और वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।