*’प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*
*’धन-धान्य कृषि योजना’ का देश के 100 जिलों में हुआ शुभारंभ, हरियाणा का नूंह जिला भी शामिल*
*’दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ को सफल बनाने के लिए किसानों को उत्तम किस्म के बीज उपलब्ध करवाएगी हरियाणा सरकार- नायब सिंह सैनी*
*हरियाणा सरकार ने हमेशा किसानों को बीज से बाजार तक हर संभव सहायता करवाई उपलब्ध- नायब सिंह सैनी*
*प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लाइव देखा*
पंचकूला 11 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि ‘धन धान्य कृषि योजना’ का देश के 100 जिलों में शुभारंभ किया गया है। उनमें हरियाणा का नूंह जिला भी शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, पंचकूला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान भाई बहनों को कृषि परियोजनाओं का उपहार कार्यक्रम के तहत आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोकनायक श्री जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया और प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट मंत्रीगण, विधायकगण और किसानों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से नई दिल्ली से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लाईव संबोधन भी देखा व सुना। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पुसा, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ करने के साथ-साथ कृषि अवसंरचना कोष, पशु पालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 42 हजार करोड़ रुपये की 1100 से अधिक कृषि परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
*ये योजनाएं भारत को दुनिया की ’फूड बास्केट’ बनाने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धा का प्रमाण*
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन और नेतृत्व किसानों के लिए खुशहाली और समृद्धि का नया दौर लेकर आया है। आज का दिन भारत के कृषि इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। ये योजनाएं राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने, किसानों की आय बढ़ाने, पोषण युक्त अनाज उपलब्ध करवाने और भारत को दुनिया की ’फूड बास्केट’ बनाने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धा का प्रमाण है।
*धन-धान्य कृषि योजना से मेवात की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति*
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से भारत ने कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। एक समय था, जब हमें अपना पेट भरने के लिए अनाज बाहर से मंगवाना पड़ता था, लेकिन आज हम गेहूं और चावल के उत्पादन में पूरी तरह से आत्मनिर्भर हैं। यही नहीं, आज हम अनेक कृषि उत्पादों का निर्यात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज जिस धन-धान्य कृषि योजना का देश के 100 जिलों में शुभारंभ किया है। उनमें हरियाणा का एक जिला नूंह भी शामिल है। अब राज्य सरकार का प्राथमिक लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि नूंह जिले को इस योजना का अधिकतम लाभ मिले, ताकि यहां की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिल सके।
*दलहन आत्मनिर्भरता मिशन को आगे बढ़ाने में हरियाणा के किसानों की रहेगी अहम भूमिका*
उन्होंने कहा कि ’दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ का उद्देश्य तुअर, उड़द और मसूर जैसी प्रमुख दालों के उत्पादन को बढ़ावा देना है। यह खुशी की बात है कि प्रदेश के किसान भाई नवाचारों व नई स्कीमों को बड़ी तेजी से अपनाते हैं। किसान बाजार की मांग के अनुसार फसल विविधिकरण अपना रहे हैं। इसके अलावा, प्रदेश में पशुपालन, मधुमक्खी और मत्स्य पालन का शेयर भी बढ़ रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से हरियाणा के कर्मठ किसानों ने देश में हरित क्रांति को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था, उसी तरह से दलहन आत्मनिर्भरता मिशन को आगे बढ़ाने में किसान भाइयों की अहम भूमिका रहेगी।
*दलहन के अधीन क्षेत्र को और बढ़ाएगी सरकार*
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मिशन को सफल बनाने के लिए किसानों को उत्तम किस्म के बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रदेश में वर्ष 2019-20 में दलहन के अधीन लगभग 1 लाख 95 हजार एकड़ क्षेत्र था, जो वर्ष 2024-25 में बढ़कर 2 लाख 67 हजार 500 एकड़ हो गया। सरकार द्वारा इस क्षेत्र को और बढाने के प्रयास किए जाएंगे।
*किसानों को फसल बेचने के लिए ई-खरीद एप्लीकेशन द्वारा घर बैठे ई-गेट पास बनाने की सुविधा*
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हमेशा अपनी नीतियों और फैसलों के माध्यम से किसान को बीज से बाजार तक हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई है। किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए ई-खरीद पोर्टल के माध्यम से पिछले 10 सीजन में 12 लाख किसानों के खातों में एम.एस.पी. पर फसल खरीद के 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये डाले हैं। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए ई-खरीद एप्लीकेशन द्वारा घर बैठे ई- गेट पास बनाने की सुविधा दी है। उनकी फसल खरीद का भुगतान अब उनकी फसल का एक्जिट गेट पास कटने के 48 घंटे में किया जाता है।
*हरियाणा सरकार ने किसान हित में नकली बीज व कीटनाशकों पर रोक लगाने के लिए बनाया कानून*
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसान हित में नकली बीज व कीटनाशकों पर रोक लगाने के लिए कानून बनाया है। इसके अलावा अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे आबियाने को जड़ से खत्म किया है। हरियाणा में 24 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी खरीफ फसलों के लिए हर किसान को 2 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से 1,345 करोड़ रुपये का बोनस दिया है। ऐसा हरियाणा के इतिहास में पहली बार हुआ है। मुख्यमंत्री ने ’प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के तहत हरियाणा के लगभग 20 लाख किसानों के खातों में 6 हजार 563 करोड़ रुपये की राशि डाली गई है। फसल खराब होने पर किसानों को मुआवजे व ’प्रधानमंत्री फसल बीमा’ योजना के क्लेम के रूप में 15 हजार 145 करोड़ रुपये की राशि दी है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री के दलहन में आत्मनिर्भरता मिशन को सफल बनाने में अपना योगदान दें।
इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्री राजेश नागर, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल कौशिक, विधायक श्री मूलचंद शर्मा, श्री रणधीर पनिहार, श्री ओम प्रकाश यादव, श्री रामकुमार गौतम, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजयेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक श्री राज नारायण कौशिक, उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा, पुलिस उपायुक्त श्रीमती सृष्टि गुप्ता, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, प्रदेश उपाध्यक्ष बनतो कटारिया, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बडी संख्या में किसान उपस्थित थे।