147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य

सिरसा, 13 जून।

For Detailed


केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के लाखों किसानों को खेती करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी किसानों को 20 जून 2023 तक ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है।


कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक राजेश सिहाग ने बताया कि जिला सिरसा में कुल एक लाख 28 हजार 742 किसान इस योजना में पंजीकृत है, जिनमें से 94 हजार 912 किसानों ने अपना ई-केवाईसी अपडेट करवा दिया है और 33 हजार 830 किसानों ने अभी तक अपना ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाया है। इस कारण उन्हें इस योजना की 14वीं किश्त नहीं प्राप्त होगी। योजना का लाभ लेने के लिए जिला सिरसा के सभी किसानों को अपना बैंक खाता, आधार कार्ड से लिंक करवाना है तथा आधार कार्ड के माध्यम से ई केवाईसी भी करवानी होगी। किसान अपने नजदीकी सीएससी केंद्र / अटल सेवा केन्द्र / नजदीकी आईपीपीबी/ डाकखाने व कृषि अधिकारी से संपर्क करके ई-केवाईसी पूर्ण करना सकते है। अधिक जानकारी के लिए खंड कृषि अधिकारी से संपर्क करे।

https://propertyliquid.com/