उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

– प्रधानमंत्री आवास योजना के मिसमैच डाटा को जल्द से जल्द करें दुरुस्त : उपायुक्त अनीश यादव

– उपायुक्त ने पीएम स्वनिधि योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की


सिरसा, 16 दिसंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत किए गए आवेदनों पर जल्द कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द लाभार्थियों को लाभ देना सुनिश्चित करें। इसके अलावा मिसमैच डाटा को जल्द से जल्द दुरुस्त करके सही जानकारी पोर्टल पर अपलोड करें। नगर परिषद व नगर पालिका के अधिकारी व्यक्तिगत तौर पर लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बैंक अधिकारियों व नगर परिषद / पालिका के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद संदीप मलिक, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद डबवाली सुरेंद्र कुमार सहित नगर पालिका सचिव मौजूद थे।


उपायुक्त ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए बैंककर्मी अपना लक्ष्य समय पर पूरा करें, ताकि इन योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को समय पर मिल सकें। प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत छोटे उद्यमियों को 10 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है, इसलिए बैंकों के अधिकारियों से तालमेल स्थापित करके अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि बैंकर्स यदि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के लिए इच्छुक व्यक्ति को समय पर लोन देते है तो वह व्यक्ति अपना काम धंधा आसानी से कर सकता है। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए कि वे इस कार्य में बैंकों का सहयोग करें और क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को ऋण उपलब्ध करवाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि वे आमजन मानस को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए देरी न करें और निर्धारित मापदंडों के अनुसार पात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।


कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद संदीप मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभार्थियों के आवेदन किसी दस्तावेज के कारण अधूरे हैं, तो वे संबधित नगर परिषद /पालिका में पहुंच कर उन्हें दुरुस्त करवाएं ताकि योजनाओं का लाभ मिल सके।