प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभागीय भजन पार्टी कर रही प्रचार-प्रसार
सिरसा, 9 दिसंबर।
प्रदेश सरकार की योजनाओं व विकासात्मक नीतियों की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने के उद्ेश्य से सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की भजन पार्टियां प्रचार-प्रसार कर रही हैं। भजन पार्टियां गांव-गांव जाकर गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दे हैं। इस प्रचार कार्य में विभागीय व अनुबंध आधार पर रखी भजन पार्टियां लगी हुई हैं।
मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला के गांवों में विभागीय व अनुबंध भजन पार्टियों द्वारा गीतों व भजनों के माध्यम से सरकार की विकासात्मक योजनाओं व नीतियों की जानकारी देने हेतू प्रचार अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत जिला के सभी गांवों को कवर करते हुए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। विभागीय व अनुबंधित भजन पार्टियंा निर्धारित शैडयूल अनुसार कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही हैं। इस कार्य के लिए चार विभागीय व चार अनुबंध आधारित भजन पार्टियों का लगाया गया है।
प्रचार अभियान का उद्ïेश्य सरकार द्वारा किए गए जनहित के कार्यो व जनकल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को अवगत करवाना है। भजन पार्टियां भाषण, गीत, नाटक के माध्यम से शिक्षा, महिला व बाल विकास, स्वास्थ्य, पंचायत, समाज कल्याण, खेल सहित अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रही हैं। इसके अलावा बिजली, सड़क, पेयजल, सिंचाई, कृषि जैसे क्षेत्रों में शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत व भविष्य में होने वाले उनके लाभ के बारे में भी लोगों को बताया जा रहा है।
ये भजन पार्टियंा लोगों को योजनाओं व नीतियों को मनोरंजनपरक तरीके से अवगत करवा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र में आज भी लोग भजन पार्टियों को चाव से सुनते हैं तथा उन द्वारा कही गई बात पर विश्वास करते हैं। यह सब दर्शाता है कि प्रचार के आधुनिक माध्यमों के बीच गीतों व भजनों से किए जाने वाले प्रचार-प्रसार की प्रासंगिता बनी हुई है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा समय-समय पर चलाए जाने वाले प्रचार-प्रसार अभियानों में बढ़चढ़कर भाग लें, ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं व स्कीमों की विस्तार से जानकारी मिल सके।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!