Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

प्रदेश सरकार आमजन के हितों को लेकर संकल्पित : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

– उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिरसा स्थित अपने आपस पर आमजन की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए मौके पर दिशा निर्देश


सिरसा, 13 अगस्त।

For Detailed


उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने शनिवार को बरनाला रोड स्थित अपने आवास चौटाला हाउस में जन समस्याएं सुनी और उनका प्राथमिकता के आधार पर हल करवाया। चौटाला हाउस पर न केवल सिरसा, डबवाली, फतेहाबाद, ओढां, उचाना, हिसार, जींद आदि जिलों से अनेक लोग अपनी समस्याएं लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला से मिले।


उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उनकी समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुना और संबंधित क्षेत्रों के प्रशासनिक अधिकारियों से फोन के माध्यम से संपर्क साध कर उन्हें समस्याओं को निपटाने के आदेश दिए। इसी कड़ी में जेजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुखमंदर सिहाग के नेतृत्व में ओढां के अनेक लोग डिप्टी सीएम से मिले और उन्हें ओढां में पिछले दिनों हुई अत्यधिक बरसात से जलभराव के बारे में बताया जिस पर डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को जल्द से जल्द पानी की निकासी के आदेश दिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के प्रति संवेदनशील सरकार है और हर पल प्रदेशवासियों के हितों के लिए कार्य करने को संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जजपा चौधरी देवीलाल के सिद्धांतों व विचारों पर चलने वाली राजनीतिक पार्टी है जिसका एकमात्र लक्ष्य जनकल्याण है।

ttps://propertyliquid.com/