प्रदेश में सुशासन की दिशा में हो रहा बेहतर काम : बिजली मंत्री
बिजली, ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में सुशासन की दिशा में बेहतर कार्य हो रहा है। ई-सुविधाओं के मामलें में प्रदेश देश में अग्रणी राज्य है। योजनाओं के ऑनलाइन होने से नागरिकों को पारदर्शी रूप से सीधा लाभ पहुंच रहा है।
बिजली मंत्री शुक्रवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर बिजली मंत्री ने स्वामीत्व योजना के तहत पांच गांव के 10 लाभार्थियों को टाइटल डीड प्रमाण(रजिस्ट्री) पत्र सौंपे। योजना के तहत जिला के 21 गांव को लाल डोरा मुक्त किया जा चुका है। इस अवसर पर उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सिटीएम संदीप कुमार, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
हर वर्ष की भांति पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एवं महामना मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य में लघुसचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित रहे। चंढीगढ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऑनलाइन जुड़ते हुए सुशासन दिवस पर अपना संबोधन दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ई-ऑफिस सहित कई पोर्टल व योजानाओं को लॉच किया तथा स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को टाइटल डीड प्रमाण पत्र देते हुए उनसे सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष लॉच हुए 40 प्रोजैक्ट के क्रियान्यन से आने वाले परिणामों के संर्दर्भ में बोलते हुए अगले वर्ष को सुशासन परिणाम वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन विशेष है। आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी व महामना मदन मोहन मालवी की जयंती है, जिन्हें हम नमन करते हैं। उनके जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने कार्यकाल में शासन को सुशासन की ओर बढाने की दिशा में काम किया। देशभर में सड़कों का जो जाल बिछा है, यह वाजपेयी जी के कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं का ही परिणाम है। उन्होंने मदन मोहन मालवीय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उस दौर में बिना किसी साधन और संसाधनों के उन्होंने शिक्षा के प्रचार व प्रसार पर जोर दिया और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसी बड़ी संस्था लोगों को सहयोग से शुरू की। इस अवसर पर उन्होंने समाजहित कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल ने अपने कार्यकाल में समाज हित के मद्ïदेनजर बुजुर्गों के लिए पैंशन योजना शुरू की थी, जिसका बाद में दूसरे राज्यों ने भी अनुसरण किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सुशासन के संकल्प को पूरा करने की दिशा में आमजन की बेहतरी के लिए काम कर रही है। प्रदेश सरकार ने बहुत से काम किए हैं, जो दूसरे राज्यों के लिए अनुसरणीय बने हैं। सरकार के पांच साल पहले पढीलिखी पंचायत के फैसले से ग्रामीण विकास को नई ऊंचाईयां दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अटल जी की राह पर चलते हुए लोगों की सेवा में दिन-रात लगी हुई। बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि ई-सुविधाओं ने सुशासन के संकल्प को और अधिक मजबूत किया है। प्रदेश सरकार सुशासन की दिशा में हर रोज नये प्रोजैक्ट ला रही है, जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ सरलता से पात्र लोगों तक पारदर्शी रूप से पहुंच रहा है। ऑनलाइन प्रणाली से समय के साथ बदलाव आया है।
उन्होंने कहा कि जगमग योजना के तहत पांच हजार से अधिक गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। बिजली की कोई कमी नहीं है। लाइन लोस जो पहले 34 प्रतिशत था, घटकर 17 प्रतिशत रह गया है। लाइन लोस कंट्रोल के मामले में प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि टयूब्वैल कनैक्शन देने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। जल्द ही पोर्टल खोला जाएगा और इस दिशा में तेजी काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए बिजली शैडयूल में बदलाव किया जाएगा, इसके लिए मुख्यमंत्री से बात की है। उन्होंने कहा कि बिजली से संबंधित समस्याओं के लिए पोर्टल बनाया गया है, जहां पर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दे सकता है। उन्होंने कहा कि उनका स्वयं का मोबाइल नम्बर सार्वजनिक है, जिस पर किसी भी समय संपर्क करके अपनी शिकायत दे सकता है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में विभाग की पूरी कार्य प्रणाली को ऑनलाइन किया जाएगा, जिससे विभागीय कार्यों में पारदर्शिता बढेगी और लोगों को समयबद्घ तरीके से स्कीमों का लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह को जिला में ई-ऑफिस प्रणाली के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अबतक उपायुक्त कार्यालय, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, सभी एसडीएम कार्यालयों के साथ-साथ अन्य विभागों में भी ई-ऑफिस प्रणाली के तहत कार्य शुरु हो गया है और जल्द ही सभी विभागों को ई-ऑफिस प्रणाली के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली का उद्देश्य नागरिकों को सरलता से प्रदेश सरकार की योजनाओं व सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। अब नागरिकों को किसी भी योजना का लाभ उठाने के लिए दफतर नहीं आना पड़ेगा बल्कि वे घर बैठे ही पोर्टल के माध्यम से योजनाओं की जानकारी व सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि ई-आफिस प्रणाली भविष्य में बेहद कारगर साबित होगी। इससे न केवल सरकारी कार्यालयों में कार्य कागज मुक्त होगा बल्कि आपके कार्य का स्टेटस भी पता चलेगा। इसके अलावा अधिकारी व कर्मचारी की कार्य शैली व कार्य के प्रति गंभीरता की निगरानी भी की जा सकेगी।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में स्वामित्व योजना के तहत अबतक 21 गांवों को लाल डोरा मुक्त किया जा चुका है और 11 गांवों के लोगों को रजिस्ट्रियां वितरित की जा चुकी है। आज सुशासन दिवस के अवसर पर पांच गांवों गोरीवाला, रिसालियाखेड़ा, भारुखेड़ा, सुकेराखेड़ा व जोतांवाली के 10 किसानों को रजिस्ट्रियां दी गई और 10 गांवों के लोगों को जल्द ही रजिस्ट्रियां वितरित की जाएगी। इसके साथ-साथ जिला में ड्रोन के माध्यम से सर्वे का कार्य तेजी से किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द जिला के सभी गांवों को लाल डोरा मुक्त घोषित करके स्वामित्व योजना के तहत रजिस्ट्रियां वितरित की जा सके। उपायुक्त ने बताया कि जिला में लिंगानुपात की दिशा में भी बेहतर कार्य किया जा रहा है जिसके कारण जिला सिरसा प्रदेश में लिंगानुपात के मामले में प्रथम है। उपायुक्त ने बिजली मंत्री को विश्वास दिलवाया कि सभी विभागों की टीमों द्वारा ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से बेहतर कार्य किया जाएगा ताकि नागरिकों को सरकार की योजनाओं व सुविधाओं का लाभ सरलता से मिले।
अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कार्यक्रम के अंत में बिजली मंत्री रणजीत सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली से विभागीय कार्यों में तेजी आएगी और आमजन को भी सुविधाओं का लाभ जल्द मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह प्रण लें कि ई-ऑफिस प्रणाली के तहत बेहतर कार्य करें ताकि आमजन को सुविधाओं का लाभ देने में जिला सिरसा अग्रणीय रहे।
स्वामित्व स्कीम के तहत जिला के 5 गांवों के 10 नागरिकों को मंत्री ने सौंपी रजिस्ट्रियां
जिला स्तर पर सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने जिला के पांच गांवों के 10 नागरिकों को स्वामित्व योजना के तहत रजिस्ट्रियां वितरित की। जिला स्तरीय कार्यक्रम में बिजली मंत्री ने गांव गोरीवाला के लाभार्थी बृजलाल पुत्र तिनकू राम, खीयां राम पुत्र नंदराम, गांव रिसालियाखेड़ा के रघुवीर सिंह पुत्र आसाराम, श्रवण पुत्र पूर्ण राम, भारुखेड़ा के राजाराम पुत्र ठाकर राम, बलवीर पुत्र साहब राम, गांव सुखेराखेड़ा के सुरेश कुमार पुत्र लीलू राम, सुभाष चंद्र पुत्र सतपाल तथा गांव जोतांवाली के कमलेश पुत्र जगदीश तथा इंद्राज पुत्र हेतराम को रजिस्ट्री सौंपी। आज से इन सभी को लाल डोरा के अंदर इनकी संपत्ति का मालिकाना हक मिल गया है।