*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

प्रदेश में बिजली सुधार के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

बिजली मंत्री रणजीत सिंह बिजली निगम के उपमंडल कार्यालय का किया उद्घाटन


सिरसा, 13 दिसंबर।

For Detailed News-


हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सोमवार को जिला के गांव रोड़ी की अग्रवाल धर्मशाला में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपमंडल कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरांत आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली सुधार के लिए बिजली वितरण निगम निरंतर प्रयासरत है। उपमंडल कार्यालय के बनने से रोड़ी क्षेत्र के आस पास के लोगों और किसानों को काफी फायदा मिलेगा।


बिजली मंत्री ने कहा कि बिजली निगम द्वारा क्षेत्र के लोगों को बिजली के नए कनेक्शन भी दिए जा रहे हैं और आमजन भी बिजली को लेकर पहले से ज्यादा जागरूक हुए हैं जिस कारण बिजली चोरियों पर भी अंकुश लगा है। उन्होंने बिजली निगम बिजली चोरी अंकुश को लेकर गंभीरता से कार्य कर रहा है और बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था में देश भर में गुजरात के बाद हरियाणा दूसरे स्थान पर है। इसके साथ-साथ प्रदेश में 15 हजार ट्यूबवेल का कनेक्शन दिए गए है और गेहूं के सीजन के खत्म होने के बाद ट्यूबवेल लगवा दिए जाएंगे। इस कार्यालय से गांव अलीकां, भादड़ां, भीवां, देसूखुर्द, धर्मपुरा, ढोंगरांवाली, झोरडऱोही, कमाल, केवल, कुरंगावाली, लहंगेवाला, मलड़ी, मत्तड़, पक्कां, पंजमाला, फग्गु, रामपुरा, रंगा, रोहण, रोड़ी, सिंहपुरा, सुरतियां व थिराज आदि गांवों को लाभ मिलेगा।

https://propertyliquid.com


बिजली मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में सरकार द्वारा बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और आमजन को सरलता से सुविधा मिले इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। प्रदेश में जिला व ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से पात्र गरीब व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ताकि उनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से अधिक करके उन्हें मुख्यधारा में लाया जा सके। मेलों के माध्यम से सभी विभागों द्वारा पात्र व्यक्तियों को न केवल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है बल्कि उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवी लाल, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, पूर्व सरपंच सुभाष जिंदल, हनुमान गोदारा, संदीप कड़वासरा, राम सिंह, संदीप काठपाल, राजे राम बामल, मांगेराम बामल, राजीव बागड़ी, तरसेम सिंह, रुलदू सिंह नंबरदार, बिन्दु शर्मा, हरविंद्र सिंह, जगदेव सिंह, गुरतेज सिंह, हरदयाल सिंह, बिचित्र सिंह, शाहजिंद्र, बंता सिंह, नाजर सिंह प्रेमी, अवतार सिंह, बुटा सिंह भीवां, केवल कृष्ण जिंदल, सुबा सिंह, तार कौर, छिंदर कौर, चरणजीत कौर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में एडीएम कालांवाली उदय सिंह, अधीक्षण अभियंता राजेंद्र कुमार सभरवाल, कार्यकारी अभियंता डबवाली गुरप्रीत सिंह संधू, एसडीओ रवि कंबोज, रोड़ी सब डिविजन के नवनियुक्त एसडीओ पुष्पिंदर शर्मा, जेई नेकी राम, जोगिंद्र सिंह, बीडीपीओ ओम प्रकाश, खंड शिक्षा अधिकारी बड़ागुढ़ा मनीषा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।