*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

प्रदेश को नशा मुक्त बनाना सरकार का लक्ष्य  शक्ति रानी शर्मा

नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर पंचकूला जिले में पहुंची साइक्लोथान 2.0

 कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने प्यारेवाला गांव में किया यात्रा का स्वागत

भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा ओर जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने भी यात्रा का किया भव्य स्वागत

For Detailed

पंचकूला 19 अप्रैल
ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश लेकर निकली साइक्लोथान 2.0 शनिवार शाम को पंचकूला जिले में पहुंची। यात्रा का पंचकूला जिले में पहुंचने पर कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा और जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने प्यारेवाला गांव में यात्रा का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस अवसर पर आयोजित स्वागत यात्रा में शामिल साइकिलिस्ट एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है उन्होंने कहा कि मैंने अपने हलके में नसे पर रोक लगाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं और काफी हद तक नशे पर लगाम लगाई है उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे और अच्छे मार्ग पर चलते हुए समाज के नवनिर्माण में अपनी भूमिका निभाई उन्होंने प्यारेवाला गांव में युवाओं को जीवन भर नशा न करने की शपथ भी दिलवाई।
उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के सहयोग की आवश्यकता है जब तक समाज नशे के खिलाफ  खड़ा नहीं होगा तब तक नशे की बुराई को खत्म नहीं किया जा सकता उन्होंने कहा कि समाज जिस दिन थन लगा कि हमें समाज से नशे को खत्म करना है उसे दिन नशा पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

 यह साइकिल यात्रा न केवल प्रदेश के लोगों को ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश दे रही है बल्कि युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी कर रही है इस प्रकार की यात्राएं युवाओं में नई शक्ति का संचार करती हैं और उन्हें शब्द दिशा दिखाने का काम करती है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चला रही है नशे जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करना बेहद आवश्यक है ताकि यह समाज स्वस्थ हो युवा पीढ़ी स्वस्थ रहे और देश और प्रदेश की प्रगति में भागीदार बने।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा  ने भी युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में  जागरूक किया उन्होंने कहा नशा  धन का भी दुरुपयोग है इससे परिवार तबाह हो जाता है।

इसके उपरांत यात्रा रायपुररानी पहुंची कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने ओर बीजेपी के जिला प्रधान अजय मित्तल,  डीडीपीओ,  बीडीपीओ व अन्य अधिकारीयो, बीजेपी के नेताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर बीजेपी जिला प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को समाज से नशे को उखाड़ के फेंकना है और इसके लिए हमें आज यहां शपथ लेनी है कि हम स्वयं और दूसरों को भी नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करके समाज से नशे को खत्म करने का कार्य करेंगे।
साइक्लोथोन 2.0 यात्रा का पंचकूला  पहुंचने से पहले अन्य कई जगह पर भी स्वागत हुआ।

https://propertyliquid.com