जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

प्रदेशवासी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में दें योगदान : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

सिरसा, 05 जून।

For Detailed News-
हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी में ऑक्सीजन को लेकर उत्पन्न हुई परिस्थितियों ने स्वच्छ पर्यावरण के महत्व को भलिभांति समझाया है। एक स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत ही जरूरी है। प्रदेशवासी विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लें और अधिक से अधिक पौधारोपण करें।


बिजली मंत्री ने शनिवार को अपने आवास पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर कोरोनाकाल में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व के लिए ग्लोबल वार्मिंग एक चिंता का विषय है। इस दिशा में सुधार को लेकर पिछले कई सालों से प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार अधिक से अधिक पौधारोपण करके हरियाली को बढावा देने का काम कर रही है, जिससे एक स्वच्छ पर्यावरण की परिकल्पना साकार हो सके। उन्होंने कहा कि पर्यावरण स्वच्छता के लिए सामूहिक योगदान की जरूरत है और इसके लिए प्रदेशवासी अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लें।


बिजली मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बड़े स्तर पर आने का कोई अनुमान नहीं था, इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार ने संक्रमण को शुरूआत से ही नियंत्रण करने का काम किया और इसमें सफल भी हुए। सभी के सहयोग के चलते स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है, जो प्रदेशवासियों के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि सिरसा में संक्रमण की शुरूआत से ही इसे नियंत्रण करने की दिशा में तेजी से कार्य शुरू कर दिया गया था। शुरू के दो-तीन दिन ऑक्सीजन को लेकर थोड़ी दिक्कत आई थी, लेकिन बाद में तो ऑक्सीजन की अतिरिक्त उपलब्धता हो गई थी और हमने दूसरे राज्यों को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की। ऑक्सीजन की पूर्ती के लिए प्रदेश में अनेक जगह ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं। अब ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।


उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अनेक परिवारों के सदस्य अकाल मृत्यु का शिकार हो गए और अनेक बच्चे अनाथ हुए हैं। इस तरह से यह कोरोकाल हम सभी के लिए बेहद दुखदाई रहा है। प्रदेश सरकार ने ऐसे अनाथ बच्चों के पालन पोषण व शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी ली है, ताकि ये बच्चे अपने पैरों पर खड़ा हो सकें। राज्य सरकार ने इन बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य आदि सुविधाओं के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में रिकवरी रेट में काफी सुधार हुआ है और आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से अंकुश लग जाएगा। चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा जताई जा रही कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है और इस दिशा में सभी आवश्यक प्रबंध व व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

https://propertyliquid.com


बिजली मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा गंभीरता से प्रयास किए गए जिसके परिणाम स्वरूप अब गांवों में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल वितरण, होमआइसोलेशन केंद्र, घर-घर स्वास्थ्य जांच आदि व्यवस्थाओं के चलते ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना को नियंत्रण में किया गया। सरकार व प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं ने भी सराहनीय योगदान दिया है। उन्होंने प्रदेशवासियों के साथ-साथ जिलावासियों से अपील की है कि वे संक्रमण के पूरी तरह से खत्म होने तक कोई भी ढिलाई न बरतें और लगातार संक्रमण से बचाव उपायों की पालना करते रहें। उन्होंने कहा कि टयूब्वैल कनैक्शन प्रक्रिया तेजी के साथ क्रियान्वित की जा रही है और इसी कड़ी में अगले तीन महीनों में 20 हजार नये ट्यूब्वैल कनैक्शन दिए जाएंगे।