Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों को मिलती है जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान

सिरसा, 8 अगस्त।

उपायुक्त बिढ़ान ने बाल कल्याण परिषद द्वारा लॉकडाउन के दौरान आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और जीवन में कुछ नया व बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वïान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें और निरंतर बच्चों से संवाद कर उनका हौसला बढाएं।

For Detailed News-


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान शनिवार को स्थानीय बाल भवन के प्रांगण में लॉकडाउन के दौरान बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर बच्चों का हौसला बढाया। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, समाजसेवी भूपेश मेहता, आनंद बियानी, प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह, कोच राकेश दहिया व कुनाल गोयल सहित स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


              उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न कलात्मक व अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का न केवल बौद्धिक विकास होता है बल्कि उनमें नए जोश व मनोबल को भी बढ़ावा मिलता है। प्रतियोगिताएं बच्चे को निरंतर भविष्य में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती है और अपने जीवन में कुछ नया कर दिखाने का जज्बा पैदा करती है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों को समय-समय पर शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से आह्वïान किया कि वे अपने बच्चों की देखभाल बेहतर ढंग से करें और उन्हें सभ्य व संस्कारी नागरिक बनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए अभिभावक पूरी सावधानी व सजगता बरते। उन्होंने कहा कि बिना वजह घर से बाहर न निकलें और अति जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा मास्क व निरंतर हाथ धोने को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

nbf


              जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान का स्वागत करते हुए बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा 3 वर्ष से 14 वर्ष तक बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं गायन, नृत्य, निबंध लेखन, कविता, कहानी, मिमिक्री, खराब सामान से कलात्मक कृति बनाना, पेपर क्राफट तथा फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिताएं करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान परिषद द्वारा 8 मई से 15 मई तक बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था ताकि बच्चे घर बैठे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।



              ये बच्चे हुए सम्मानित :


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने पुरस्कार वितरण समारोह में जिन विजेता बच्चों को सम्मानित किया उनमें नवेरा सेठी, अजय सिंह, कीर्ति चुघ, आर्यन सिंह, पंथनी शर्मा, ख्वाहिश कामरा, शोभा रानी, अनन्या, अभय सिंह, मोक्ष, मिष्ठïी, कात्या, हर्षवर्धन नेओल, अलिशा गोयल, तृशा गोयल को तृतीय व हानवी, सांची, आशना, अक्षिता अरोड़ा, शिवेश शर्मा, भूमि, दिव्यांश शर्मा, पवनदीप कौर, सीरत बब्बर, हरमन, नमन, जन्नत, विहान सिंह, सारा चाहर, राकेश, पंशुल, महक, आयुष अरोड़ा, कीर्ति चुघ, पंथनी शर्मा को चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र व नगद राशि से सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।