*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन को लेकर कार्यशाला का आयोजन

सिरसा, 07 मई।

For Detailed News


महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने की। इस मौके पर राज्य समन्वयक पोषण अभियान गुरनितिका कौर व लेखाकार अनीता सांगवान ने पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन से संबंधित प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर व आंगनवाड़ी वर्कर ने भाग लिया।


राज्य समन्वयक पोषण अभियान गुरनितिका कौर ने पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन से संबंधित प्रशिक्षण में एप पर ऑनलाइन डाटा अपलोड करने से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक दी। उन्होंने आंगनवाड़ी वर्कर को इस पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन संबंधी आ रही परेशानियों के बारे में विचार विमर्श किया तथा उनकी समस्या का समाधान भी करवाया। आंगनवाड़ी वर्कर को नए लाभार्थी जोड़ने बारे सिखाया गया तथा लाभार्थी का डाटा भरने संबंधी आ रही परेशानियों के बारे में भी चर्चा की गई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे दिन का रहा। इस कार्यक्रम में 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर व आंगनवाड़ी वर्कर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर चीना गोयल, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सहायक पूनम, पीएमएमवीवाई सहायक दिव्या, खुला आश्रय गृह से मंजु व आशा ने भाग लिया।