गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

पोषण अभियान से बनेगा कुपोषण मुक्त समाज : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

सिरसा, 10 मार्च।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत संबंधित विभाग जागरूकता कार्यक्रमों में तेजी लाएं, विशेषकर जिन गांवों में लिंगानुपात कम है। उन्हें चिन्हित करके योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को जागरूक करें। इसके अलावा बेटियों को शिक्षित करने के लिए नागरिकों को प्रेरित करें। कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश के लिए निरंतर निगरानी रखें और अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण भी करें।


उपायुक्त बुधवार को देर सांय अपने कार्यालय कक्ष में पोषण अभियान के तहत त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद शंभू राठी, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम डबवाली राजेश पुनिया, सिविल सर्जन डॉ. मनीष बंसल, पीओ आईसीडीएस डा. दर्शन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार मौजूद थे।


उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के सफल संचालन व क्रियान्वयन के लिए जन भागीदारी और आपसी समन्वय की आवश्यकता है, ताकि अपने समाज और जिले से कुपोषण की समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी और समाज के हर तबके के लोगों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों की भागीदारी को शत प्रतिशत सुनिश्चित करते हुए ही समाज से व्याप्त कुपोषण को दूर किया जा सकता है। सबसे महत्वपूर्ण है कि समाज के वंचित एवं कमजोर वर्ग के लोगों तक कुपोषण के कारणों की जानकारी आसानी से पहुंचाई जाए। दूसरी तरफ बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पौष्टिक आहार, एनीमिया, स्वच्छता और साफ सफाई का महत्व समझाएं।

https://propertyliquid.com/


पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह ने बताया कि पोषण अभियान के तहत होम विजिट, सैम बच्चों की काउंसलिंग, संतुलित आहार सैम बच्चों को स्पोट फीडिंग देने बारे प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा समय-समय पर सैम बच्चों की हाइट व वेट लिया जाएगा। कम लागत में बनने वाली पौष्टिक रेसिपी बताई जाएगी। इसके अलावा 21 मार्च से 27 मार्च तक जिला में स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।