पोषण अभियान : भजन मंडली ने भजनों के माध्यम से बताया संतुलित आहार का महत्व
उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडली ने शुक्रवार को स्थानीय शक्ति नगर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में भजनों, गीतों व रागनियों के माध्यम से महिलाओं को कुपोषण व एनीमिया से बचाव, संतुलित आहार व स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरुक किया।
विभाग के भजन पार्टी लीडर जुगती राम व लाला राम ने प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के अंतर्गत पहली, दूसरी तथा तीसरी बेटी को एक वर्ष के अंदर-अंदर फार्म भरने पर मिलने वाले लाभ की विस्तार से जानकारी दी। गीतों के माध्यम से भजन पार्टी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत यह संदेश भी दिया कि यदि बेटी नहीं होगी तो सृष्टि कैसे चलेगी, बेटी एक वरदान है और बेेटियों की परवरिश भी बेटों की तरह करें। अगर बेटी को सही मार्गदर्शन व प्रोत्साहन मिले तो वे किसी भी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर अपने जिला, प्रदेश व परिवार का नाम रोशन कर सकती है।
इस अवसर पर केएल थियेटर के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति में विभिन्न किरदार निभाते हुए गर्भवती महिलाओं को सही खानपान, बच्चों की देखभाल व 6 महीनें तक मां का दूध पिलाना, अनीमिया से बचाव, डायरिया के लक्ष्ण व बचाव तथा स्वच्छता व साफ-सफाई के बारे में सशक्त प्रस्तुतियां दी। कलाकारों ने बताया कि किसी भी स्वस्थ व सुदृढ समाज के लिए महिलाओं व बच्चों का स्वस्थ और तंदुरूस्त होना बहुत जरूरी है। इसके साथ-साथ उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटियों के उत्थान व कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी। इस अवसर पर सीडीपीओ शुचि बजाज, ब्लॉक कॉर्डिनेटर चीना गोयल, सुपरवाइजर शकुंतला, रचना, बलविंद्र कौर सहित महिलाएं, आंगनवाड़ी वर्कर, हैल्पर आदि मौजूद थे।