*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पोषण अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

सिरसा 18 फरवरी।

पोषण अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित


                महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत खंड सिरसा (शहरी) कार्यालय में ब्लॉक रिसोर्स ग्रुप की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता सीडीपीओ सूचि बजाज ने की। कार्यशाला में महिलाओं को बच्चों और किशोरियों में खून की कमी/एनीमिया रोग के कारणों व उपचार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।


                    कार्यशाला में ब्लॉक कॉर्डिनेटर चीना गोयल ने बताया कि रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा में कमी नहीं होनी चाहिए। भोजन में साबुत अनाज, हरी पत्तेदार सब्जियां, सोयाबीन, दाल, दूध, दही, विटामिन बी, आयरन, फोलिक एसिड आदि को शािमल करना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान सुपरवाईजरों द्वारा एनीमिया ग्रस्त महिला के लक्षण जैसे कमजोरी महसूस करना, जल्दी थकना, सांस फूलना, मानसिक तौर पर सुस्त महसूस करना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि हमें सभी की पर्याप्त व सहज उपलब्ध आहार जिसमें आयरन की मात्रा भरपूर हो लोहे की कढाई में खना बनाए। उन्होंने बताया कि गर्भवती माताओं को आयरन की गोलियां दे, दो बच्चों के जन्म के बीच अंतराल रखें। इस अवसर पर सुपरवाइजर शकुंतला, रचना, बलविंद्र व आंगनवाड़ी वर्कर मौजूद थी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!