अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

पोलियो मुक्त अभियान रैली को सिविल सर्जन ने दिखाई झंडी

सिरसा, 29 जनवरी।


                सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार ने पल्स पोलियो अभियान के तहत शुक्रवार को स्थानीय नागरिक अस्पताल में पोलियो रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। इस रैली में एएनएम ट्रेनिंग स्कूल एवं लॉर्ड शिवा स्कूल ऑफ नर्सिग की छात्राओं ने भाग लिया।

For Detailed News-


                उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण ने बताया कि जिला में अभियान को सफल बनाने के लिए 717 बूथ, 44 ट्रांजिट टीम एवं 158 मोबाइल टीम बनाई गई है, जिसमें एक लाख 49 हजार 356 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। इस कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए 156 सुपरवाइजर व 3028 वैक्सीनेशन बूथ मैंबर लगाये गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी को हिदायत दी गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के स्लम एरिया व हाई रिस्क एरिया (ईट भ_ïा और घुमंतू आदि) पर अधिक ध्यान दें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई बच्चा न छूटे। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि अपने सभी पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डा. बलेश कुमार, डॉ. बुध राम, डॉ. राजेश चौधरी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप गुप्ता, एसएमओ डा. आरके दहिया, डा. अपूर्वा सिंह, योगेश खन्ना, देवेंद्र मोंगा, ट्रेनिंग स्कूल की प्राचार्या उर्मिल कुमारी, बिमला रानी, सुशीला, कुलदीप कौर एवं एएनएम दर्शना, एमपीएचडब्लू सौरभ, एएनएम निर्मला भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com