अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

पैनल अधिवक्ता वीडियो कॉफ्रेंस व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को करेंगे जागरुक : सीजेएम अनमोल सिंह नयर

सिरसा, 05 नवंबर।


            जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर वीडियो कॉफ्रेंस व सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को कानूनी सेवाएं के बारे में जागरुक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत दो नवंबर से पैनल अधिवक्ताओं द्वारा विभिन्न माध्यमों जैसे वीडियो कॉफ्रेंस, व्हाट्सएप, एसएमएस या रेडियो प्रोग्राम के माध्यम से आमजन को कानूनी पहलुओं व सरकारी योजनाओं के बारे में जागरुक किया जा रहा है।

For Detailed News-


            जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि 6 नवंबर को अधिवक्ता आशीष वशिष्ठï, 7 नवंबर को रामबीर सिंह, 9 नवंबर को बलजीत कौर, 10 नवंबर को अमनदीप कौर, 11 नवंबर को दिपांशुल मक्कड़, 12 नवंबर मुकेश कुमार सैनी, 13 नवंबर को हिमांश कुमार, 14 नवंबर को महेश सिंह भाटी, 16 नवंबर को कुलदीप सिंह पूनिया, 17 नवंबर को नवीन कुमार, 18 नवंबर को मनोज कुमार नरुला, 19 नवंबर को वेद प्रकाश शर्मा, 20 नवंबर को नीतू बाला, 21 नवंबर को विमला रानी, 23 नवंबर को कपिल देव, 24 नवंबर को सुनिता शर्मा, 25 नवंबर को चंद्र रेखा, 26 नवंबर को पुष्पा रानी, 27 नवंबर का पंकज जैन, 30 नवंबर को रमेश कुमार द्वारा आमजन को कानूनी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक दिसंबर को स्नेह कृतिका, दो दिसंबर को राजेश गोयल, तीन दिसंबर को राजेंद्र कौर, चार दिसंबर को सोनम गोयल, पांच नवंबर को परमेश्वरी लेगा, सात दिसंबर को धीरज बंसल, आठ दिसंबर को किरण रानी, नो दिसंबर को प्रयाग राज, दस दिसंबर को वंदना मोंगा, 11 दिसंबर को राजेंद्र अरोड़ा, 12 दिसंबर को रंजीत सिंह भांभू, 14 दिसंबर को बीके दिवाकर, 15 दिसंबर को अनिल कुमार, 16 दिसंबर को रमेश मेहता, 17 दिसंबर को सुरेश कुमार, 18 दिसंबर को हरी राम सिंगला, 19 दिसंबर को हरदीप सिंह, 21 दिसंबर को शेर सिंह मांडिया, 22 दिसंबर को परविंद्र गाबा, 23 दिसंबर को राजेश ककुमार, 24 दिसंबर को लक्की दुग्गल, 25 दिसंबर को कंवरजीत सिंह गिल, 28 दिसंबर को राजीव कुमार, 29 दिसंबर को पूनम रानी, 30 दिसंबर को संदीप कुमार तथा 31 दिसंबर को देवेंद्र सिंह संधु द्वारा वीडियो कॉफ्रेंस, व्हाट्सएप, एसएमएस या रेडियो प्रोग्राम के माध्यम से आमजन को कानूनी पहलुओं व सरकारी योजनाओं के बारे में जागरुक किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


            उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पीडि़तों के लिए कानूनी सहायता के लिए अनेकों योजनाएं क्रियांवित की गई है। उन्होंने बताया कि विशेष जागरुकता अभियान के दौरान पैनल अधिवक्ताओं द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से आपदा पीडि़तों को कानूनी सहायता देने, तस्करी और यौन शोषण का शिकार, असंगठित श्रमिकों को कानूनी सेवाएं योजना, बच्चों के लिए सुलभ कानूनी सेवाएं योजना 2015, कोविड-19, मानसिक रुप से बीमार व दिव्यांग व्यक्तियों को कानूनी सेवाएं, गरीबी उन्मूलन योजना के प्रभावी क्रियांवयन, राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस पर विशेष कानूनी साक्षरता शिविर, तेजाब हमले में पीडि़तों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2015, महिलाओं के लिए कानूनी सेवा योजना 2020, मौलिक कर्तव्य, नशीली दवाओं के दुरुपयोग से पीडि़तों के लिए कानूनी सेवाएं, बाल दिवस के अवसर पर कानूनी साक्षरता शिविर, घरेलू हिंसा पीडि़तों के लिए कानूनी सेवाएं आदि महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में जागरुक किया जाता है।