Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

पैट्रोल पंपों पर आने वाले वाहनों पर मतदाता जागरूकता के स्टीकर लगा कर दिया मतदान का संदेश

सिरसा, 23 अक्टूबर।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार के मार्गदर्शन में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। अब तक इस अभियान के तहत ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को विभिन्न माध्यमों से मतदान के लिए जागरूक किया जा चुका है। अभियान के तहत पिछले 15 दिनों में लगभग दो हजार से अधिक वाहनों पर मतदाता जागरूकता के स्टीकर लगाकर आमजन को जागरूक किया गया है। साथ ही उन्हें यह भी समझाया गया कि वे अपना भी मतदान करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com


इसी कड़ी में स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर व उनके टीम के सदस्यों ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पेट्रोल पंप पर आने वाले वाहनों पर मतदाता जागरूकता की स्टीकर लगाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने वाहनों में तेल डलवाने के लिए आने वाले लोगों को समझाया कि आने वाली 30 अक्टूबर के दिन सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक किसी भी समय अपने मतदान केंद्र में जाकर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1950 के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर नागरिक इस नंबर का प्रयोग कर सकते हैं, तुरंत समस्या का समाधान किया जाएगा।