पेंशनरों को माह नवम्बर 2025 में देना होगा जीवन प्रमाण पत्र – जिला कोषाधिकारी
पंचकूला अक्टूबर 31: जिला कोषाधिकारी सुनीता ने बताया कि हरियाणा सरकार से सेवानिवृत पेंशनरों को खजाना कार्यालय व उपखजाना कार्यालय में उपरोक्त माह में अपना बायोमैटिक जीवन प्रमाण पत्र देना होता है। जोकि अपनी सुविधा अनुसार हरियाणा के किसी भी खजाना व उपखजाना कार्यालय में अपना जीवन प्रमाण पत्र दे सकता है।
उन्होंने बताया की पेंशनर अपने स्मार्ट फोन पर प्ले स्टोर से जीवन प्रमाण एप व आधार फेस एप डाउनलोड करके फोन के माध्यम से भी घर से अपना जीवन प्रमाण पत्र दे सकते हैं। खजाना कार्यालय पंचकूला व इसके अधीन उपखजाना से लगभग 7500 पेंशनर अपनी पेंशन प्राप्त करते है। पेंशनरों की अधिकता को देखते हुए जिला पंचकूला के सभी पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों से अनुरोध है कि 80 वर्ष की आयु से अधिक पेंशनर दिनांक 3 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2025, 70 से 79 वर्ष की आयु के पेंशनर दिनांक 10 नवम्बर 2025 से 14 नवम्बर 2025 तथा 58 से 69 वर्ष की आयु के पेंशनर 17 नवम्बर 2025 से 21 नवम्बर 2025 तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते है।
उन्होंने बताया कि पारिवारिक पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र के साथ अविवाहित प्रमाण पत्र भी साथ जमा करवाएं। जो पारिवारिक पेंशनर के आश्रित बच्चे पारिवारिक पैशन प्राप्त कर रहे है वह जीवन प्रमाण पत्र के साथ अविवाहित प्रमाण पत्र, बेरोजगार प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र भी जमा करवाए ।





