State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

पृथ्वी  दिवस पर विद्यार्थियों ने दिया हरियाली संरक्षण का संदेश

For Detailed

पंचकूला , 22 अप्रैल । राजकीय महाविद्यालय सेक्टर एक , पंचकूला में भूगोल, भूविज्ञान तथा जीव विज्ञान विभाग ने पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम किए गए । कार्यक्रमों की शुरुआत निबंध लेखन से हुई  जिसमें तमन्ना प्रथम, कुमकुम द्वितीय तथा पूजा और सिमरन सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही भूगोल , भूविज्ञान तथा जीव विज्ञान के होनहार विद्यार्थियों से पेड़ लगवाए गए। उसके बाद  महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा रैली को ग्रीन झंडी देकर रवाना किया गया। विद्यार्थियों ने “ हरा भरा हो हमारा संसार पेड़  लगाओ 10 हज़ार “ जैसे  नारे  लगाकर रैली की शोभा  को बढ़ाया। इसके साथ ही प्रोफेसर अंकेश्वर; परीक्षा नियंत्रक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ,कॉलेज के प्राचार्य  डॉ . नरेंद्र सिवाच, भूगोल  विभाग के अध्यक्ष डॉ . रोहतास गोदारा ,प्रीति , भू विज्ञान विभाग की अध्यक्ष रेखा पुनिया, जीव विज्ञान विभाग की अध्यक्ष एंजेला गहालायन ने अपने अपने विभागों के नाम से महाविद्यालय प्रांगण में पेड़ लगाये और साथ ही कॉलेज में रहते इनकी रक्षा करने की क़सम खाई ।

https://propertyliquid.com