अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

पूर्व सैनिकों के आश्रित प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के लिए 28 फरवरी तक करें आवेदन

सिरसा, 06 जनवरी।


               केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा पूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं पूर्व भारतीय तटरक्षक कर्मिकों के आश्रितों के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है।

For Detailed News-


                यह जानकारी देते हुए सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के कल्याण अधिकारी कर्नल डा. दीप डागर  ने बताया कि आवेदन पत्र केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू केएसबी डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों के कुल 5500 वार्डों / विधवाओं को बीई, बीटेक, बीडीएस, एमबीबीएस, बीएड, बीबीए, बीसीए, बी.फार्मा जैसे व्यवसायिक डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में छात्रवृति के लिए चुना जाता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना का लाभ लेने के लिए छात्र जो पूर्व सैनिक / विधवाओं और कोस्ट गार्ड कर्मियों के आश्रित हैं, केवल वहीं आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता यानी 12वीं / डिप्लोमा / स्नातक में 60 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों ने व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है (लेटरल एंट्री और इंटीग्रेटेड कोर्स को छोड़कर) केवल वहीं आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

https://propertyliquid.com