State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवाएं पात्रता परीक्षा : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 1 जनवरी।  


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा है कि जिला में दो व तीन जनवरी को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा के साथ करेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

For Detailed News-


उपायुक्त शुक्रवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार में परीक्षा को लेकर नियुक्त किए गए राजपत्रित एवं प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है, इसलिए इसे पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएं, ताकि परीक्षा का पारदर्शी तरीके से सफलतापूर्वक समापन हो। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। बैठक में एसडीएम जयवीर यादव, डीएसपी आर्यन चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा की ड्यूटी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे बड़ी जिम्मेवारी के साथ करना होता है। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा निर्धारित समय के अनुरूप ही परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र में प्रवेश होना चाहिए। निर्धारित समय के  बाद कोई भी विद्यार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा। इसी प्रकार से ड्यूटी देने वाले हर अधिकारी व कर्मचारी का पहचान पत्र जारी किया गया है, बिना पहचान पत्र किसी का परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं होगा।

https://propertyliquid.com


  उपायुक्त ने निर्देश  दिए कि परीक्षा केंद्र में पेपर वीडियोग्राफी के तहत खोले जाएं। पेपर का  परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंचने का समय नोट किया जाएगा। उन्होंने निर्देश  दिए कि बोर्ड के नियमानुसार ही सेंटर में सिटिंग प्लान बनाई जाए। परीक्षा का आयोजन जारी हिदायतों के अनुसार ही करवाया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 हिदायतों की अनुपालना की जाए। परीक्षा केंद्र पर कोई भी बिना मॉस्क के न हो। परीक्षा केंद्र पर सेनेटाइजर की उपलब्धता रहे।


उन्होंने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल तीन की परीक्षा 2 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे से सायं 5:30 बजे, लेवल दो की परीक्षा 3 जनवरी को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक तथा लेवल एक की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5:30 बजे तक जिला में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा के लिए जिला में 18 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 13 हजार 54 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।