पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा यवनिका पार्क सैक्टर-5, पंचकुला मे राहगिरी का आयोजन किया गया ।
पंचकूला:
पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा यवनिका पार्क सैक्टर-5, पंचकुला मे राहगिरी का आयोजन किया गया । राहगिरी मे बच्चो, युवाओ व बुजुर्गो ने खूब मस्ती की । शहरवासियों का मनोरंजन करने के लिये व उन्हे तरोताजा करने के लिये राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।
राहगिरी कार्यक्रम मे हर वर्ग के लोग भाग लेते है और अपनी प्रतिभा अनुरूप प्रतियोगिताओ का चयन करते है। राहगिरी कार्यक्रम मे संगीत, खेल, जुम्बा, एरोबिक्स, स्कैटिंग, जूडों, कराटे, वुशू आदि अनेक तरह की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो के साथ-साथ बडों ने भी हिस्सा लिया ।
पतंजली योगपीठ की टीम द्वारा योग का आयोजन किया गया जिससे लोगो ने खुद को तरोताजा महसूस किया । कार्यक्रम मे बच्चों ने डांस व गायन की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। पारस हॉस्पिटल की टीम द्वारा लोगो का ब्लड टैस्ट, शुगर आदि की जांच की गई ।
रोड सैफ्टी ऑरग्नाइजेशन द्वारा लोगो को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों के पालन करने बारे समझाया गया । इस मौके पर श्री विजय देशवाल, ह0पु0से, सहायक पुलिस आयुक्त पंचकुला, एस0डी0एम0 पंचकुला श्री पंकज सेतियां व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!