*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

पुलिस विभाग ने चोरियों की गुत्थी सुलझाई, 24 लाख रुपये से अधिक की चोरीशुदा संपत्ति बरामद

– अप्रैल माह में विभिन्न धाराओं के तहत 561 विभिन्न अभियोग दर्ज


सिरसा, 14 मई।

For Detailed News


पुलिस विभाग की ओर से अप्रैल माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 561 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 24 लाख 24 हजार 800 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।


पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 29 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 371 बोतल शराब ठेका देसी, 50.25 बोतल शराब अवैध, 1639 किलोग्राम लाहण बरामद किया गया। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक्स अधिनियम के तहत 49 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 124 किलो 916 ग्राम चुरापोस्त, 2 किलो 677 ग्राम अफीम, 35 ग्राम गांजा, 365 ग्राम 634 मिलीग्राम हिरोइन बरामद की गई। शस्त्र अधिनियम के तहत 5 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 7 पिस्तोल बरामद की गई। उन्होंने बताया कि जुआ अधिनियम के तहत 45 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 5 लाख 42 हजार 505 रुपये की राशि बरामद की गई है।

https://propertyliquid.com/