MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

पुलिस विभाग ने कई चोरियों की गुत्थी सुलझाई, साढे 18 लाख रुपये की चोरीशुदा सम्पत्ति बरामद

सिरसा, 20 अक्तूबर।


                    पुलिस विभाग की ओर से सितंबर माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 459 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 18 लाख 53 हजार 700 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।

For Detailed News-


                    पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 31 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 837 बोतल शराब ठेका देसी, 193 बोतल शराब नाजायज, 2 चलती भट्टïी, 1973 लीटर लाहण व 24 बोतल अंग्रेजी बरामद की है। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 42 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 226 किलो 850 ग्राम चूरापोस्त, 20 ग्राम स्मैक, 0.925 ग्राम अफीम, 90 ग्राम गाजा व 380 ग्राम हिरोईन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत 3 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें 4 पिस्तोल व 3 कारतूस बरामद किए गए। जुआ अधिनियम के तहत 8 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 57 हजार 590 रुपये की राशि बरामद की गई है।

https://propertyliquid.com