*MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience*

पुलिस लाइन स्थित कम्युनिटी हॉल में 3 मार्च को लगेगा रोजगार मेला

सिरसा, 2 मार्च।


                  सहायक रोजगार अधिकारी पंकज ने बताया कि 3 मार्च मंगलवार को प्रात: 10 बजे स्थानीय पुलिस लाइन स्थित कम्युनिटी हॉल में रोजगार मेेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा युवाओं का चयन मौके पर ही किया जाएगा। विभिन्न पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं व स्नातक, आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए व अन्य जानकारी कम्पनियों द्वारा मौके पर ही दी जाएगी। इसके अतिरिक्त पंजीकृत प्रार्थियों को वित्तीय सहायता के संबंध में मेले में स्वरोजगार संबंधी सूचना भी प्रदान की जाएगी।


                  उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के दिन प्रार्थी अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र, उनकी फोटो प्रति, रिहायशी प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा व पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि प्रार्थी का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है जिन प्रार्थियों का नाम पंजीकृत नहीं है व मेले में आना चाहते हो तो वे अपना पंजीकरण विभाग की वैबसाइट एचआरईएक्स डॉट जीओवी डॉट इन पर करवा कर अपना पंजीकरण पत्र साथ लेकर मेले में आएं। इस संबंध में अन्य कोई जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय सिरसा व दूरभाष नम्बर 01666-247443 पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग द्वारा युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को रोजगार तथा स्वावलंबी बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता है।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!