पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्तार
सिरसा। बीती 24 फरवरी को सीआईए स्टॉफ की एक पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के मामले में जिला की डिंग थाना पुलिस ने घटना के दोनो आरोपियों को काबू कर वारदात में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद कर ली है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिंग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी गली नंबर 10 नजदीक बस स्टैंड सरदूलगढ़ पंजाब व नौनिहाल सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी रंगा जिला सिरसा के रूप में हुई है। दोनो आरोपियों को सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि बीती 24 फरवरी को सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सतवीर सिंह के नेतृत्व में डिंग थाना के गांव पतली डाबर क्षेत्र में मौजूद थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस पार्टी वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से गाड़ी सवार दो लोग आए। जब पुलिस पार्टी ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस पार्टी को मारने की नीयत से कुचलने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में डिंग थाना में अभियोग दर्ज कर महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाए गए तथा घटना के दोनो आरोपियों को काबू कर वारदात में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद कर ली है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!