पुलिस कर्मियों की भलाई पहली प्राथमिकता: एसएसपी डॉ. अरुण सिंह
जिला पुलिस से सेवा निर्वृत हुए पुलिस कर्मियों के सम्मान में हुआ समारोह
सिरसा। पुलिस कर्मचारियों के हित के लिए कल्याणकारी योजनाए लागू कर उनकी भलाई करना पहली प्राथमिकता है, ताकि पुलिस कर्मी वगैर किसी तनाव के अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वाहन कर सके। उक्त विचार सिरसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने जिला पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियो की पुलिस लाईन सिरसा में आयोजित वेलफेयर मीटिंग के दौरान व्यक्त किए । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस के विभिन्न थाना चौकियों पुलिस लाईन व पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आए हुए पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे मे जाना तथा सेवानिवृत हुए नौ पुलिस कर्मियों के समान में विदाई पार्टी का भी आयोजन किया गया । जिला पुलिस से सेवानिवृत हुए उप निरीक्षक सुभाष चंद्र, घन श्याम, राजेंद्र सिंह, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार, सहायक उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, हवलदार राजेंद्र कुमार, राजविंद्र सिंह व चतुर्थ श्रेणी कर्मी विजय सिंह को पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा पुलिस विभाग में उनके द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की गई । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों से कहा कि जिस तरह उन्होने पुलिस विभाग में बेहतर कार्य किया है उसी तरह आगे के जीवन में भी अपने आप को कार्यशील रखें और समाज हित के कार्यो में बढचढ कर भाग ले। इस मौके पर डीएसपी जगदीश काजला, डीएसपी कुलदीप बैनीवाल, डीएसपी आर्यन चौधरी, इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह सहित अनेक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!