पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देश पर अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिये पंचकुला पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत तुरन्त कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी बरवाला की टीम द्वारा दो मुकदमों मे चार आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
पंचकूला, 06 जुलाई-
पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल जी के दिशा निर्देश पर अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिये पंचकुला पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत तुरन्त कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी बरवाला की टीम द्वारा दो मुकदमों मे चार आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
पहला मामला थाना चण्डीमंदिर का है जिसमे तींन आरोपियान साहिल पुत्र भगत राम, मनदीप पुत्र नरेश पाल, शुभम शर्मा पुत्र सुशील शर्मा वासीयान गांव बतौड, थाना चण्डीमंदिर को गिरफ्तार कर लिया गया है । इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी बरवाला की टीम इंचार्ज ऋषिपाल, सहायक उ0नि0 के नेतृत्व मे दौराने गस्त बरवाला बस-अड्डा पर मौजूद थी कि एक लडकी ने लिखीत मे शिकायत कार मे सवार कुछ लडको द्वारा उसके साथ छेडछाड करने व जबरदस्ती कार मे बैठाने बारे दी जिस पर अभियोग संख्या 209 दिनांक 06.07.2019 अंकित किया गया है । पुलिस द्वारा मामले की गम्भीरता को समझते हुए तुरन्त कार्यवाही करते हुए उपरोक्त तींन आरोपियान साहिल, मनदीप व शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियोग मे पीडिता के 164crpc के ब्यान किये गये है तथा तींनो आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया व तींनो आरोपियान का माननीय न्यायालय द्वारा 14 दिन का ज्यूडिशीयल रिमाण्ड प्रदान किया गया ।
दुसरा मामला भी थाना चण्डीमंदिर का है जिसमे एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसके घर पर कोई नही था तो एक युवक घर की छत से कूदकर उसके घर मे प्रवेश कर गया व शिकायतकर्ता के साथ छेडखानी करने लगा व जंहा उनके पैसे रखे हुए थे उस कमरे मे घुसने की कोशिश करने लगा । इस पर पुलिस द्वारा अभियोग संख्या 210 दिनांक 06.07.2019 अंकित किया गया व पुलिस चौकी बरवाला की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मनु वर्मा पुत्र स्व0राजकुमार वर्मा वासी गांव मौली, थाना रायपुररानी, जिला पंचकुला को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी मनु को माननीय न्यायालय पेश किया गया व आरोपी का माननीय न्यायालय द्वारा 14 दिन का ज्यूडिशीयल रिमाण्ड प्रदान किया गया ।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!