पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रात्रि भर चला नाईट डोमिनेशन अभियान
सिरसा, 1 अक्तूबर…………. बीती रात पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला भर में नाईट डोमिनेशन अभियान चला । स्वंय पुलिस अधीक्षक ने शहर थाना सिरसा, सदर थाना सिरसा व सिविल लाईन सिरसा के अनेक क्षेत्रों में जाकर पुलिस कर्मियों की कार्य-प्रणाली को जांचा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जिला के अंदर बाहर से प्रवेश करने वाले व रात्रि के दौरान जिला के अंदर प्रत्येक वाहन व व्यक्ति को बारीकी से चैक करें । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिला के साथ लगती राजस्थान व पंजाब की सीमा से प्रवेश करने वाले वाहनों व व्यक्तियों की चैकिंग करें और विशेष चौकसी बरतें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रात्रि नाईट डोमिनेशन अभियान का उद्देश्य अपराध और अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने का है । उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भविष्य में भी जारी रहेंगे । बीती रात चले नाईट डोमिनेशन अभियान में जिला के सभी डीएसपी, एसएचओ व चौकी प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने भाग लिया । इस अभियान के दौरान अनेक वाहनों और व्यक्तियों को बारीकी से चैक किया गया ।