पी.डब्ल्यू. डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन का शिष्ट मंडल यूनियन के राज्य प्रधान शिव कुमार पराशर के नेतृत्व में प्रमुख अभियंता जन स्वस्थ अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा से मिला शिष्ट मंडल ने मांगों पर विस्तार से चर्चा की
कर्मचारियों की मांगों को लेकर हरियाणा गर्व.पी.डब्ल्यू. डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन का शिष्ट मंडल यूनियन के राज्य प्रधान शिव कुमार पराशर के नेतृत्व में प्रमुख अभियंता जन स्वस्थ अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा से मिला शिष्ट मंडल ने मांगों पर विस्तार से चर्चा की प्रमुख अभियंता ने अपने सतर की मांगों पर तुरंत कार्यवाही करने व सरकार सतर की मांगों पर सिफारिश सहित सरकार को भेजने का निर्णय लिया जिसकी जानकारी आज यहां यूनियन के मुख्य प्रैस सचिव संदल सिंह राणा ने प्रैस विज्ञप्ति में दी
जानकारी देते हुए बताया कि सरकार से सिफारिश की जाएगी कि भविष्य में जन स्वस्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से नगर निगमो में कर्मचारी अपनी इच्छा से जाएंगे किसी को जबरदस्ती नहीं भेजा जाएगा तथा फैसला किया कि कर्मचारी की सेवानिवृति से एक वर्ष वापस पूर्व मूल विभाग में बुला लिया जाएगा, जो कर्मचारी सरकार की शर्त पूर्ण करते हैं उन्हें एकसग्रेसिया स्कीम के तहत मृतक कर्मचारी के वारिश को नौकरी दी जाएगी, सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को बैंक के माध्यम से वेतन दिया जाएगा जो अधिकारी ऐसा नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी टर्म अंपवाटी कर्मियों तबादला भी सरकार से शीघ्र करवा दिया जाएगा जिन कर्मियों का बकाया वेतन है उन्हें शीघ्र ही दिया जाएगा,कर्मचारी तृतीय श्रेणी के पदों की योग्यता पूर्ण करते हैं तृतीय श्रेणी में नियमित करने बारे कार्यवाही की जाएगी कर्मियों के मैडीकल के लिए कैश लेश कार्ड बनवाने पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी, कर्मचारियों को मिलने वाली डांगरी इंसुलेटड जुते व बरसाती के रेट 10%बढाने पर फैसला किया गया यात्रा भता की दूरी में संशोधन, दुर्घटना वश कर्मी को 10 लाख रू का अनुदान, निजीकरण व ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगाने बारे सरकार को सिफारिश की जाएगी, तकनीकी पदों पर कार्यरत कर्मियों को 31 मार्च तक सेवानियमों में संशोधन करवाकर 2400रू का ग्रेड पे करवा दिया जाएगा
मीटिंग में मुख्य अभियंता श्रीअसीम खन्ना,अधिक्षक विकास कुमार व अन्य स्टाफ के ईलावा राज्य महासचिव पंकज मितल कोषाध्यक्ष राम पाल सैणी, वरिष्ठ उप प्रधान ईश्वर सिंह शर्मा, ओम प्रकाश पुनिया श्याम सिंह रावल, प्रैस सचिव संजीव बग्गा,सतपाल मुदगिल, ओमदत शर्मा, जिला प्रधान जय भगवान गहलावत, बहादुर सिंह भोला व अन्य यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!