पीड़ित महिलाओं व बच्चों की कानूनी सहायता के लिए पुलिस थानों में लगाई ड्यूटियां
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आदर्श अभियोजन वकील योजना के तहत पीड़ित महिलाओं व बच्चों को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला के विभिन्न पुलिस थाना में 31 अगस्त तक महिला अधिवक्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि ऐलनाबाद व रानियां पुलिस स्टेशन में अधिवक्ता वंदना मोंगा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार नाथूसरी चौपटा व बड़ागुढा पुलिस स्टेशन में अधिवक्ता राजेंद्र कौर, सदर सिरसा व डिंग पुलिस स्टेशन में अधिवक्ता परमेश्वरी देवी, सिटी डबवाली व सदर डबवाली पुलिस स्टेशन में अधिवक्ता सोमन गोयल, कालांवाली, रोड़ी व ओढ़ां पुलिस स्टेशन में स्नेह कृतिका तथा सिविल लाइन व सिटी सिरसा पुलिस स्टेशन में अधिवक्ता पूनम रानी की ड्यूटी लगाई गई है।